ETV Bharat / state

ज्वेलरी शॉप में पिस्‍टल दिखाकर 37 लाख की लूट, सर्राफ के भांजे को शौचालय में बंद कर गए बदमाश

author img

By

Published : Feb 16, 2021, 3:07 AM IST

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में ज्वेलरी की एक दुकान में 37 लाख का माल बदमाश लूट ले गए. बदमाश सर्राफ के भांजे को शौचालय में बंद कर फरार हो गए.

गोरखपुर में 37 लाख की लूट
गोरखपुर में 37 लाख की लूट

गोरखपुरः जिले के कुसम्ही बाजार में स्थित मोहनलाल गिरधारी ज्वैलर्स की दुकान में रविवार की रात बदमाश करीब 37 लाख रुपए से ज्यादा का माल लूट ले गए. जानकारी के मुताबिक करीब चार बदमाश दुकान में घुसे और दुकान मालिक के भांजे को पिस्टल के बल पर बंधक बना लिया. बदमाशों ने 2.60 लाख रुपये कैश और करीब 35 लाख के गहने लूटे और भांजे को शौचालय में बंदकर फरार हो गए. सोमवार की सुबह शौचालय में बंद भांजे ने दरवाजा तोड़कर शोर मचाया, जिसके बाद पड़ोसियों ने दुकान मालिक गिरधारी लाल को फोन कर घटना की जानकारी दी. गिरधारी तुरंत दुकान पर पहुंच गए और फिर पुलिस को सूचना दी गई. सूचना पाते ही सीओ कैंट सुमित शुक्ला फोर्स, फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वाड के साथ मौके पर पहुंच गए. पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है.

मुख्य बाजार में है दुकान
कुसम्ही के रुद्रपुर टोला निवासी गिरधारी लाल की मुख्य बाजार में ही मोहनलाल गिरधारी ज्वैलर्स के नाम से दुकान है. उनका भांजा गणेश भी दुकान पर बैठता है. रात में वह दुकान के अंदर सोता है. रविवार की रात एक बजे के करीब दुकान के पीछे का ग्रील गैस कटर से काटकर चार बदमाश अंदर दाखिल हो गए. अंदर आते ही गणेश को पिस्टल सटा दी और गोली मारने की धमकी दी. बकौल गणेश बदमाशों ने शोर ना मचाने की धमकी देते हुए उसे बाथरूम में बंद कर दिया.

ले गए ये सामान
बदमाशों ने गैस कटर से तिजोरी को काटा. उसमें रखे 2.60 लाख रुपये, 350 ग्राम सोने के गहने, 15 किलो चांदी के गहने, ग्राहकों के 50 से 60 ग्राम सोने के गहने उठा ले गए. गहनों की कीमत दुकानदार ने करीब 35 लाख रुपये बताई है. भोर में करीब चार बजे दुकान में खटपट ना होने पर गणेश को लगा कि बदमाश चले गए हैं, तब उसने बाथरूम में लगे एल्युमिनियम के दरवाजे को तोड़ दिया और बाहर आया. पीछे के ‌रास्ते ही बाहर जाकर शोर मचाया, जिसके बाद पड़ोसी वहां पर पहुंच गए. उधर, सूचना पर पहुंची पुलिस ने गैस कटर, सिलेंडर, दस्ताना और कुछ दूरी पर गेहूं की खेत में गणेश का मोबाइल और गैस का पाइप बरामद किया है. पीड़ित ने तहरीर दे दी है. पुलिस का दावा है कि जल्द घटना का पर्दाफाश किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.