ETV Bharat / state

गोंडा: 'थाने में दारोगा ने फाड़े कपड़े...', महिला का सनसनीखेज आरोप

author img

By

Published : May 22, 2022, 12:33 PM IST

गोंडा में महिला ने दारोगा पर थाने में कपड़े फाड़ने का सनसनीखेज आरोप लगाया है. महिला का आरोप है कि जब वह न्याय की गुहार लेकर थाने गई तो उस दौरान थाने में दारोगा ने उसके साथ दुर्व्यवहार किया और कपड़े फाड़े. फिलहाल एसपी ने मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी दारोगा को निलंबित कर दिया है.

गोंडा
गोंडा

गोंडा: जिले में आज देहात कोतवाली परिसर में हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला. जहां महिला ने दारोगा पर थाने में कपड़े फाड़ने का सनसनीखेज आरोप लगाया है. वहीं, एसपी ने मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी दारोगा को निलंबित कर दिया.

जानकारी देते एसपी संतोष मिश्रा.

क्या है मामला ?
दरअसल, दहेज उत्पीड़न को लेकर महिला के मायके वालों ने पति समेत अन्य ससुराली जनों पर दहेज उत्पीड़न का केस दर्ज कराया था. मामला न्यायालय में विचाराधीन था. इसी बीच महिला को पति द्वारा दूसरी शादी करने की सूचना मिली. शिकायत पर दोनों पक्षों को महिला थाने बुलाया गया. जहां महिला थाने में दोनों के बीच सुलह समझौता हुआ और फिर देहात कोतवाली में दोनों पक्षों को लाया गया. इस दौरान महिला ने अपने ससुराल वालों पर पिटाई का आरोप लगाया.

पीड़िता का आरोप है कि उसके पति सुधीर तिवारी और उसके भाइयों द्वारा महिला के भाई महेंद्र शुक्ला की पिटाई की गई. साथ ही महिला का ये भी आरोप है कि जब वह कोतवाली पहुंची तो उससे मुकदमा लिखने के लिए दारोगा ने 10 हजार की रिश्वत मांगी. साथ ही पीड़िता ने देहात कोतवाली में तैनात दारोगा केदारनाथ पर कपड़े फाड़ने और दुर्व्यवहार का आरोप लगाया है. गौरतलब है कि घंटों तक यह हाई वोल्टेज ड्रामा थाने में चलता रहा. जब इसकी सूचना पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा को मिली तो वह दल-बल के साथ कोतवाली पहुंचे.

आरोपी दारोगा निलंबित: एसपी गोंडा
मौके पर पहुंचे एसपी ने आनन-फानन में अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज को मामले की जांच सौंप दी और 6 घंटे के भीतर जांच रिपोर्ट देने का निर्देश दिया. एसपी ने आरोपी दारोगा केदारनाथ को सस्पेंड कर दिया है. वहीं, महिला और उसके भाई के साथ मारपीट के मामले में आरोपियों पर केस दर्ज कर पुलिस को कार्रवाई करने के निर्देश दिए. एसपी संतोष मिश्रा ने बताया कि इस मामले में जो भी लोग दोषी होंगे. उन्हें बख्शा नहीं जाएगा.

इसे भी पढ़ें- पीड़िता ने शिकायत की तो दबंगों ने महिला के फाड़े कपड़े, पुलिस से की मारपीट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.