ETV Bharat / state

गोण्डा: चोरी के शक में भीड़ ने युवक को पीटा, वीडियो वायरल

author img

By

Published : Aug 27, 2020, 11:30 AM IST

यूपी के गोण्डा जिले में चोरी के शक के आरोप में ग्रामीणों ने एक युवक की जमकर पिटाई की. पिटाई का यह वीडियो सोशल मीाडिया पर खूब वायरल हो रहा है. मामले में पुलिस ने 10 लोगों को गिरफ्तार किया है.

चोरी के शक में भीड़ ने युवक को पीटा
चोरी के शक के आरोप में भीड़ ने युवक को पीटा,

गोण्डा: जिले के कोतवाली देहात क्षेत्र में भीड़ ने एक युवक को चोरी के शक में लकड़ी के खंभे से बांधकर जमकर पीटा. पिटाई का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. गंभीर रूप से घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मामले में पुलिस ने 10 लोगों को गिरफ्तार किया है.

वायरल वीडियो.

मामला कोतवाली देहात क्षेत्र के लोढ़ियाघाटा गांव का है. दो दिन पहले बाइक सवार 4 युवक गांव में बकरी चोरी करने के इरादे से पहुंचे थे, लेकिन इसी बीच गांव का एक युवक जग गया और शोर मचाने लगा. शोर सुनकर आस पास के लोग बाइक सवार तीन युवक भाग निकले, जबकि एक युवक जान बचाने के लिए तालाब में कूद पड़ा.

इसके बाद ग्रामाणों ने युवक को घेर लिया और पुलिस को सूचना दी. जब पुलिस मौके पर नहीं पहुंची तो ग्रामीणों ने उस युवक को रात भर तालाब के चारों ओर घेरे ही रहा. सुबह होने पर ग्रामीणों ने उस युवक को लकड़ी के खंभे से बांध दिया और खूब लाठियां बरसाईं. इसी बीच डायल 112 पुलिस मौके पर पहुंच गई और किसी तरह से युवक को बचाया.

पुलिस ने अधमरे युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. युवक की पहचान सोनू उर्फ मुस्ताक के रूप में हुई है, जो एक जेसीबी चालक है और जमदरा गांव का रहने वाला है. चारों युवक जेसीबी चलाकर वापस लौट रहे थे, इसी बीच रास्ते में उसके दोस्त उसे मिल गए. अपने दोस्त से मिलने के लिए बाइक पर ही चारों युवक लोढ़ियाघाट गांव चले गए. उसी वक्त वहां लोगों ने युवकों को घेर लिया.

वहीं जिला अस्पताल के डॉक्टर सोयब इकबाल का कहना है कि घायल युवक का इलाज किया जा रहा है. फिलहाल हालत स्थिर है. अपर पुलिस अधीक्षक महेंद्र कुमार ने कहा कि सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में चोरी के आरोप में एक युवक की पिटाई की जा रही है. मामले में 10 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. युवक का इलाज चल रहा है, हालत स्थिर है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.