करंट की चपेट में आकर दो सगे भाइयों समेत तीन की मौत

author img

By

Published : Sep 16, 2022, 10:15 PM IST

etv bharat

गोंडा में बारिश से टूटे तार की चपेट में आने से दो सगे भाइयों समेत तीन लोगों की मौत हो गई.

गोंडाः जनपद के करनैलगंज थाना क्षेत्र (karnailganj police station area) में बिजली के टूटे पड़े तार की चपेट मे आने से दो सगे भाइयों समेत तीन युवकों मौत हो गयी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. घटना की सूचना पर मौके पर एडीएम, सीओ करनैलगंज अस्पताल पहुंच कर आगे की कार्रवाई कर रहे हैं.


बता दें कि घटना कोतवाली करनैलगंज क्षेत्र के कोंचा कासिमपुर की है. जहां शुक्रवार की देर शाम करीब 7ः30 बजे मूसलाधार बारिश के दौरान सड़क पर बिजली तार गिर गया था. इसकी चपेट में आने से हरिराम के दो पुत्र 25 वर्षीय नितीश व 20 वर्षीय सुमित और गांव का ही 18 वर्षीय राजा सैनी आ गए. जो बाइक से बाजार जा रहे थे. बिजली के तार की चपेट में आकर तीनों झुलस गए. राहगीरों ने युवकों को तड़पता देख पावर हाउस फोन कर मामले की सूचना दिया. जिसके बाद बिजली सप्लाई बंद की गई.

यह भी पढ़ें-Change name of AIIMS Delhi : एम्स के डॉक्टरों ने नाम बदलने का किया विरोध

घटना के बाद स्थानीय लोगों ने झुलसे लोगों को इलाज के लिए स्थानीय सीएचसी में भर्ती कराया. जहां चिकित्सक डॉ मोहम्मद मुदस्सिर ने तीनों को मृत घोषित कर दिया. सूचना मिलते ही तत्काल मौके पर उपजिलाधिकारी हीरालाल क्षेत्राधिकारी मुन्ना उपाध्याय पहुंच कर जांच में जुट गए. इंस्पेक्टर वेद प्रकाश शुक्ला, चौकी प्रभारी दिवाकर मिश्रा ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम विधिक कार्यवाही में जुट गए.


यह भी पढ़ें-काशी में पान वाला पीएम का जबरा फैन, अपनी दुकान को मोदी के पेपर में छपी खबर से सजाया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.