ETV Bharat / state

गोंडा ट्रिपल मर्डर अपडेट : मुख्य आरोपी अशोक की बहन गिरफ्तार, अशोक अब भी फरार

author img

By

Published : Dec 1, 2021, 3:28 PM IST

गोंडा ट्रिपल मर्डर केस (Gonda Triple Murder Case) में पुलिस ने मुख्य आरोपी अशोक की बहन को गिरफ्तार (Sister of Main Accused Arrested) किया है. पुलिस का दावा है कि अशोक की बहन को वारदात के प्लानिंग की जानकारी थी. मुख्य आरोपी अशोक (Main Accused Ashok) अभी भी फरार है.

गोंडा ट्रिपल मर्डर अपडेट
गोंडा ट्रिपल मर्डर अपडेट

गोंडा : जिले में कोतवाली नगर थाना इलाके के अंतर्गत शिवनगर मोहल्ले में 24 नवंबर को प्रेम प्रसंग में ट्रिपल मर्डर (Gonda Triple Murder Case) को अंजाम दिया गया था. इस मामले में अभी भी पुलिस के हाथ मुख्य आरोपी अशोक (Main Accused Ashok) नहीं लगा है. मुख्य आरोपी अशोक कुमार के ऊपर इनाम की राशि एक लाख रुपये तक बढ़ा दी गयी है. पुलिस ने कुछ दिनों पहले मुख्य आरोपी के दोस्त को गिरफ्तार कर लिया था. वहीं आज पुलिस ने इस मामले में दूसरी गिरफ्तारी करते हुए मुख्य आरोपी अशोक की बहन अनीता को गिरफ्तार (Sister of Main Accused Arrested) कर लिया है.


पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा (SP Santosh Kumar Mishra) ने बताया कि वारदात की प्लानिंग की जानकारी मुख्य आरोपी अशोक की बहन को थी. अशोक ने प्लानिंग के तहत ही अपनी बहन के खाते में 2 लाख रुपये भेजे थे, ताकि उसके जेल में जाने के बाद कोर्ट-कचहरी की फीस या पासपोर्ट वीजा बनवाने में काम आएगा. अब पुलिस मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दे रही है. पुलिस का दावा है कि जल्द से जल्द मुख्य आरोपी अशोक को भी पकड़ लिया जाएगा.

इसे भी पढ़ें - गोंडा में ट्रिपल मर्डर: एकतरफा प्यार में सिरफिरे प्रेमी ने पति-पत्नी और बेटी को उतारा मौत के घाट


एसपी संतोष कुमार मिश्रा ने बताया कि अशोक को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस की 12 टीमें लगायी गयी हैं. ये सभी टीमें अलग-अलग जिलों के लिए रवाना हो चुकी हैं. एसपी ने जांच टीम को निर्देश दिए हैं कि इस मामले में हर बिंदु पर गहनता से जांच की जाए. अगर इस वारदात में मुख्य आरोपी के अलावा अन्य कोई भी सह अभियुक्त शामिल हो तो उसके बारे में भी जानकारी जुटा कर प्रभावी कार्रवाई की जाए.

इसे भी पढ़ें - गोंडा में ट्रिपल मर्डर मामले में मुख्य आरोपी का सहयोगी गिरफ्तार, जानें कैसे हुई गिरफ्तारी

मुख्य आरोपी अशोक कुमार की गिरफ्तारी के लिए SOG और अन्य गठित पुलिस टीम उसके सभी संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. इसके अलावा कुछ अन्य टीमें अलग-अलग राज्यों और जिलों में भी दबिश दे रही है.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.