ETV Bharat / state

गांव में आई बाढ़ में कार छोड़ ट्रैक्टर से निकले सांसद, अपनी ही सरकार पर खूब बरसे

author img

By

Published : Oct 14, 2022, 3:55 PM IST

कैसरगंज के बीजेपी सांसद और भारतीय कुश्ती संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष (Kaiserganj BJP MP Brij Bhushan Sharan Singh) के गांव में बारिश का पानी भर गया है. जिसके बाद अपनी लग्जरी गाड़ी छोड़कर ट्रैक्टर पर सवार होकर घर पहुंचे. सांसद ने कहा कि अपनी ही सरकार में किससे शिकायत करें.

अपनी ही सरकार पर जमकर बरसे सांसद बृजभूषण सिंह
अपनी ही सरकार पर जमकर बरसे सांसद बृजभूषण सिंह

गोंडा: कैसरगंज के बीजेपी सांसद और भारतीय कुश्ती संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष (Kaiserganj BJP MP Brij Bhushan Sharan Singh) के गांव में बारिश का पानी भर गया है. इसके बाद सांसद का दर्द छलका गया है. सांसद ने कहा कि अपनी ही सरकार में किससे शिकायत करें. प्रशासन की बाढ़ से निपटने की व्यवस्था नाकाफी है. लोग परेशान हैं और अधिकारी मस्त हैं.


बता दें कि 5 बार सांसद रह चुके बृजभूषण शरण सिंह के गांव में इस बार की मूसलाधार बारिश ने पूरे जनपद को प्रभावित किया है. पूर्वी यूपी के कई जिलों में बाढ़ की भयावहता दो दशक में पहली बार दिखी है. पूरे जनपद के गरीब ही नहीं सांसद, विधायक और मंत्री भी बाढ़ के पानी से परेशान हैं. उनके घरों तक बाढ़ का पानी पहुंच चुका है. गुरुवार को सांसद और भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह अपनी लग्जरी गाड़ी छोड़कर ट्रैक्टर पर सवार होकर घर पहुंचे.

अपनी ही सरकार के खिलाफ बीजेपी सांसद बृजभूषण सिंह ने ये कहा..

गुरुवार को भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह मीडिया से बात करते हुए अपनी ही सरकार के खिलाफ जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि अपनी सरकार में अब किससे शिकायत करें. प्रशासन के अधिकारियों ने बाढ़ आने से पहले तो कोई तैयारी नहीं की. इस वजह से अब बाढ़ का संकट है. अधिकारी मस्त हैं जबकि जनता त्रस्त है. कोई अधिकारी सुनने वाला ही नहीं है. वहीं, गुरुवार को क्षेत्र में बाढ़ का हाल जानने पहुंचे पूर्व कैबिनेट मंत्री शास्त्री भी पैतृक गांव जाने के बजाय कस्बे स्थित आवास पर ही रुके रहे. पूर्व मंत्री रमापति शास्त्री का रास्ता भी बाढ़ के पानी ने रोक लिया है. इसके बाद पूर्व कैबिनेट मंत्री कस्बे स्थित आवास पर ही रुक गए. उन्होंने कहा कि दो दशक बाद सांसद और पूर्व कैबिनेट मंत्री रमापति शास्त्री के गांव तक बाढ़ का पानी आ गया है.

पिछले कई दिनों से यूपी में हो रही बारिश की वजह से बाढ़ ने कहर ढाया हुआ है. नेपाल से भी यूपी के नदियों में लगातार बैराजों से छोड़े जा रहे हैं. सभी नदियां उफान पर हैं. बाढ़ ने लोगों को परेशान कर दिया है. नवाबगंज के इतिहास में पहली बार बाढ़ का पानी दिग्गजों की दहलीज तक पहुंच गया है. नतीजा माननीयों को मजबूरन लग्जरी गाड़ियों से उतरकर ट्रैक्टर का सहारा लेना पड़ रहा है. कैसरगंज से भाजपा सांसद को भी अपने आवास जाने के लिए ढेमवा रोड पर मंहगूपुर गांव के पास ट्रैक्टर का सहारा लेना पड़ा. इसका वीडियो भी सामने आया है.

वीडियो में सांसद के साथ नवाबगंज पालिका के चेयरमैन (Chairman of Nawabganj Municipality) डा. सत्येन्द्र सिंह और सुरक्षाकर्मी भी ट्रैक्टर पर ही बैठे दिखाई दे रहे हैं. वहीं जब इस बारे में सांसद बृजभूषण शरण सिंह से बात की गई तो उन्होंने कहा कि इस बार बाढ़ की तबाही नवाबगंज क्षेत्र में सबसे ज्यादा हुई हैं. आप देख सकते हैं कि हमको भी अपने घर पर जाने के लिए ट्रैक्टर का सहारा लेना पड़ा है. इस बाढ़ में प्रशासन की तैयारी काफी नहीं है. प्रशासन के अधिकारी किसी से बात नहीं कर रहे हैं. इस वजह से ग्रामीण जनता परेशान है. बाढ़ में फंसे ग्रामीणों का कोई अधिकारी सुध लेने वाला नहीं है. हमारी सरकार है हम किससे अपने दुख दर्द कहें.

एनडीआरएफ व पीएससी रेस्क्यू में जुटी
तरबगंज तहसील क्षेत्र (Tarabganj Tehsil Area) के अंतर्गत ब्यौंदा मांझा में छत पर शरण लिए बाढ़ पीड़ितों का रेस्क्यू करने एनडीआरएफ (NDRF) पहुंची है.वहीं लोगों को एक-एककर बाहर निकालना शुरू किया गया है. ब्यौंदा मांझा में बाढ़ का पानी काफी ऊपर तक चढ़ गया है. छत पर होने के कारण इनके पास भूख और धूप से बचने का कोई रास्ता नहीं है. इसके बाद इनको बाहर निकालने के लिए एनडीआरएफ से मदद मांगी गई. टीम स्टीमर की मदद से क्षमता के अनुसार एक-एक कर पीड़ितों को बाहर निकाल रही है.

यह भी पढ़ें-डिप्टी सीएम बृजेश पाठक के काफिले की गाड़ियां दुर्घटना का शिकार, 6 घायल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.