ETV Bharat / state

यहां मुर्दे से भी सरकारी कर्मचारी ने ले ली रिश्वत, जानिए क्या है पूरा मामला

author img

By

Published : Oct 19, 2021, 10:58 PM IST

शव का पोस्टमार्टम करने के लिए कर्मचारी ने ली रिश्वत.
शव का पोस्टमार्टम करने के लिए कर्मचारी ने ली रिश्वत.

यूपी के गोंडा में एक शव का पोस्टमार्टम करने के लिए चीर घर के कर्मचारी ने परिजनों से 5 हजार रुपये रिश्वत ले ली. पीड़ित ने जिलाधिकारी से इस मामले में शिकायत की है.

गोंडाः सरकार और प्रशासन प्रदेश में रिश्वतखोरी खत्म करने लाख दावे कर ले, लेकिन हकीकत इसके विपरीत ही नजर आते हैं. अब ऐसा ही एक मामला जिले में सामने आया है. यहां जिंदों की बात छोड़िए मुर्दों से भी सरकारी कर्मचारी ने रिश्वत ले ली. दरअसल, एक युवक अपने मृत चाचा का पोस्टमार्टम कराने के लिए पोस्टमार्ट हाउस पहुंचा, तो वहां पर तैनात कर्मचारियों ने उससे 10 हजार रुपये रिश्वत मांगी. पोस्टमार्टम के लिए इतने पैसे सुनते ही युवक के पैर के नीचे से जमीन खिसक गई.

शव का पोस्टमार्टम करने के लिए कर्मचारी ने ली रिश्वत.
जिले के कोतवाली करनैलगंज स्थित दत्तनगर निवासी जितेंद्र कुमार मिश्रा अपने मृतक चाचा मनोज कुमार (45) का शव लेकर पोस्टमार्टम के लिए आधुनिक चीर घर पहुंचा. आरोप है कि यहां पर कर्मचारी अशोक ने जितेंद्र से शव पोस्टमार्टम करने के एवज में 10 हजार रुपये की मांग की. यह सुनकर जितेंद्र सन्न रह गया. उसने सपने में भी नही सोचा था कि इंसान इस कदर मानवता को शर्मसार कर सकता है, उसने जब रुपये देने में असमर्थता जताई तो कर्मचारी अशोक ने कहा कि सबको देना पड़ता है, आपको भी देना पड़ेगा. जितेंद्र का आरोप है कि उसने किसी तरह 5 हजार रुपये इकट्ठे करके कर्मचारी को दिया, तब जाकर उसके चाचा के शव का पोस्टमार्टम हुआ है.
शिकायत पत्र.
शिकायत पत्र.

इसे भी पढ़ें-कांग्रेस का वूमन कार्ड... लेकिन राजनीति में आज भी हाशिए पर महिलाएं

बहरहाल जितेंद्र ने चीर घर में हुई वसूली की शिकायत जिलाधिकारी मार्कण्डेय शाही देकर से दोषी कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. अब देखना तो यह है कि मुर्दों के शवों से रुपये वसूलने वाले इस कर्मचारी पर कब और क्या कार्रवाई होती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.