ETV Bharat / state

गोंडा: यातायात नियमों की अनदेखी पड़ी भारी, नाबालिग को ट्रैक्टर-ट्राली चलाते पुलिस ने पकड़ा

author img

By

Published : Aug 3, 2019, 7:49 AM IST

उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में यातायात नियमों की अनदेखी कर एक नाबालिग ट्रैक्टर-ट्राली चला रहा था. पुलिस ने नाबालिग को ट्रैक्टर-ट्राली चलाते हुए पकड़ा.

गोंडा ताजा समाचार.

गोंडा: सूबे की सरकार यातायात नियमों पर लगातार सख्ती कर रही है, लेकिन लोगों में नियमों के प्रति खौफ नहीं है. यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाते सड़कों पर नाबालिग भी ट्रैक्टर-ट्राली चला रहे हैं. जिले के जयनारायण चौराहे पर पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्राली चलाते हुए नाबालिग को पकड़ा, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है. लड़के की उम्र लगभग 12 वर्ष है.

एआरटीओ संजीव कुमार ने जानकारी दी.

बिना लाइसेंस चला रहा था ट्रैक्टर

  • जनपद के रेलवे स्टेशन के पास जयनारायण चौराहे पर पुलिस ने एक नाबालिग को ट्रैक्टर ट्राली चलाते हुए पकड़ा.
  • नाबालिग के साथ एक अरुण नाम का युवक भी था.
  • युवक ने बताया यह ट्रैक्टर जमुनियाबाग के रामकरण भट्ठे की है.
  • युवक ने कहा कि गांव में खड़ंजा लग रहा है, वहीं ईंट गिराने जा रहे हैं
  • उसने बताया कि उनके पास लाइसेंस नहीं है.

नियमों के उल्लंघन पर जेल का प्रावधान

  • इस पूरे मामले पर एआरटीओ संजीव कुमार सिंह ने बताया कि हम यातायात के क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं.
  • उन्होंने बताया कि जुर्माने की राशि बढ़ा कर 2500 रुपये कर दी गई है.
  • एआरटीओ ने कहा कि नियम का उल्लंघन करने पर नाबालिग बच्चों के अभिभावकों को जेल का प्रावधान है.
Intro:सूबे की सरकार यातायात नियम में लगातार सख्ती बढ़ा रही है और गाड़ियों पर लगने वाले जुर्माने में भी वृद्धि कर रही है। लेकिन लोगों में नियमों का डर तो छोड़िए सड़को पर यातायात नियमों की खिल्ली उड़ा बच्चे भी ट्रैक्टर ट्राली चला रहे हैं। गोण्डा के जयनारायण चौराहे पर पुलिस ने ट्रैक्टर ट्राली चलाते हुए नाबालिग लड़के को पकड़ा जिसका वीडियो वायरल हो रहा है। बच्चे की उम्र लगभग 12 वर्ष की है। पुलिस ने बच्चे को गोण्डा लखनऊ के मुख्य मार्ग से पकड़ा जहाँ ट्रैफिक बहुत ज्यादा होता है। इस मामले पर एआरटीओ गोण्डा का कहना है कि हम इस क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं जुर्माने की राशि भी बढ़ा दी गयी है साथ ही नाबालिग के गाड़ियों के चलाने पर उनके अभिभावकों को जेल भी हो सकती है।








Body:गोण्डा जनपद के रेलवे स्टेशन के पास जयनारायण चौराहे पर पुलिस ने एक नाबालिग बच्चे को ट्रैक्टर ट्राली चलाते हुए पकड़ा जिसका वीडियो वायरल हो रहा है। बता दें कि बच्चे की उम्र करीब 12 वर्ष की है। जहाँ यह स्वयं सहित सड़क पर चलने वाले सभी को खतरे में डाल रहा है। हालांकि मुख्य मार्ग पर बेखौफ ट्रैक्टर चलाना इस बात का प्रमाण है कि यह कई बार ऐसे ही सड़को पर ट्रैक्टर दौड़ा चुका है। नाबालिग बच्चे के साथ एक अरुण नाम का युवक भी साथ था उसने बताया कि यह गाड़ी जमुनियाबाग के रामकरण भट्ठे की है। गांव में कहीं खड़ंजा लगा है वहीं ईंट गिरने जा रहे हैं। उसने बताया कि हमारे पास लाइसेंस नहीं है।Conclusion:इस पूरे मामले पर एआरटीओ संजीव कुमार सिंह ने बताया कि हम इस क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं और जुर्माने की राशि बढ़ा कर 2500 रुपये कर दी गयी है। नाबालिग बच्चो के अभिभावकों को जेल का भी प्रावधान है।

बाईट- अरुण( नाबालिग का साथी)
बाईट- संजीव कुमार सिंह(एआरटीओ गोण्डा)
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.