ETV Bharat / state

जेल में निरुद्ध कैदी की मौत पर परिजनों ने सड़क जामकर किया प्रदर्शन, जानें क्यों स्थिति हो गई विस्फोटक

author img

By

Published : Jan 4, 2022, 6:07 PM IST

मृत कैदी शुभम् गौतम देहात कोतवाली क्षेत्र के खरगूपुर चांद गांव के मजरे वादी पुरवा का रहने वाला था. 16 महीने पहले हत्या के एक मामले में जिला कारागार में निरुद्ध था. जेल प्रशासन के मुताबिक 10 दिन पहले शुभम् की तबीयत खराब हुई तो उसकी जांच पड़ताल कराई गई थी.

जेल में निरुद्ध कैदी की मौत पर परिजनों ने सड़क जामकर किया प्रदर्शन
जेल में निरुद्ध कैदी की मौत पर परिजनों ने सड़क जामकर किया प्रदर्शन

गोण्डा : जिला कारागार में निरुद्ध एक बंदी की मौत हो गई. बंदी की मौत पर जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया. वहीं, मौत की सूचना पर मौके पर पहुंचे परिजनों ने जमकर हंगामा काटा. नाराज परिजनों ने जिला अस्पताल के सामने स्टेशन रोड पर जाम लगा दिया. जेल प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया.

परिजनों ने आरोप लगाया कि जेल प्रशासन ने उन्हें बंदी से मिलने नहीं दिया. साथ ही बंदी के साथ मारपीट की गई जिससे उसकी मौत हो गई. वही. जाम की सूचना पर पहुंचे जिला प्रशासन के अफसरों ने समझा-बुझाकर परिजनों को जांच का भरोसा दिलाया. पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

जेल में निरुद्ध कैदी की मौत पर परिजनों ने सड़क जामकर किया प्रदर्शन

क्या है पूरा मामला

मृत कैदी शुभम् गौतम देहात कोतवाली क्षेत्र के खरगूपुर चांद गांव के मजरे वादी पुरवा का रहने वाला था. 16 महीने पहले हत्या के एक मामले में जिला कारागार में निरुद्ध था. जेल प्रशासन के मुताबिक 10 दिन पहले शुभम् की तबीयत खराब हुई तो उसकी जांच पड़ताल कराई गई थी.

जिला जेल प्रशासन का दावा है कि जांच में उसे टीवी होने के संकेत मिले थे. उसका इलाज चल रहा था. इसी बीच सोमवार रात अचानक उसकी तबियत बिगड़ गई. जेल प्रशासन बीमार शुभम् को लेकर जिला अस्पताल पहुंचा जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया.

यह भी पढ़ें : गोण्डा में चार छात्राएं मिली कोविड पॉजिटिव, स्कूल में सैंपलिंग के बाद सामने आई रिपोर्ट

शुभम की मौत की सूचना पर उसके परिजनों ने शव को जिला अस्पताल के बाहर गोंडा-लखनऊ मुख्यमार्ग पर रखकर जाम लगा दिया. जेल प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए हंगामा व प्रदर्शन किया. वहीं, हंगामे की सूचना पर एसडीएम बीके सिंह व पुलिस अधीक्षक शिवराज मौके पर पहुंचे.

हंगामा कर रहे लोगों को शांत करवाया. एसडीएम ने परिजनों को मामले की निष्पक्ष जांच कराने का आश्वासन देते हुए उन्हें पोस्टमार्टम कराने के लिए राजी कर लिया.

परिजनों ने जेल अधीक्षक पर पिटाई का लगाया आरोप

मृतक के परिजन पवन कुमार का आरोप है कि जेल प्रशासन ने शुभम् के साथ मारपीट की. इसके अलावा परिजनों को शुभम् से मिलने नहीं दिया गया. मौत के बाद सूचना दी गयी. परिजनों ने जेल अधीक्षक को निलंबित करने और मामले की उच्च स्तरीय जांच कर अन्य दोषियों को भी सजा देने की मांग की.

इस बारे में एसडीएम वीके सिंह ने बताया कि बंदी की मौत पर परिजनों को कुछ शंका है. इस पर निष्पक्ष जांच के आदेश दिए गए हैं. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद जांच कर दोषी अधिकारी कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.