ETV Bharat / state

ममता बनर्जी के जर्सी वाले बयान पर सांसद बृजभूषण शरण सिंह का पलटवार, कहा- यह उनके नजरिए का दोष है

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 19, 2023, 8:24 PM IST

भाजपा सांसद ने विपक्षियों पर निशाना साधा.
भाजपा सांसद ने विपक्षियों पर निशाना साधा.

गोंडा में भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh Mamata Banerjee) ने पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी की ओर से टीम इंडिया की जर्सी पर दिए बयान पर पलटवार किया.

भाजपा सांसद ने विपक्षियों पर निशाना साधा.

गोंडा : कैसरगंज से भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह एक निजी शोरूम के शुभारंभ कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं गारंटी देता हूं सौ प्रतिशत तय है कि टीम इंडिया ही विश्वकप का फाइनल मुकाबला जीतेगी. सांसद ने राहुल गांधी के बीजेपी के जाने वाले बयान पर कहा कि बीजेपी जाने वाली नहीं है. वहीं उन्होंने ममता बनर्जी के टीम इंडिया की जर्सी पर दिए बयान पर भी पलटवार किया.

कार्यक्रम में सांसद बृजभूषण शरण सिंह का स्वागत किया गया. सांसद ने मीडिया से बातचीत में कहा कि यह जर्सी का दोष नहीं है, ये ममता बनर्जी के नजरिए का दोष है. जाकी रही भावना जैसी हर मूरत देखी तिन तैसी. वह तुष्टिकरण की राजनीति बंगाल में करती हैं इसीलिए उनको भगवा में ही वही दिखाई देता है. राहुल गांधी द्वारा पांच प्रदेशों में हो रहे विधानसभा चुनाव को लेकर दिए गए बयान पर पलटवार करते हुए भाजपा सांसद ने कहा कि बीजेपी जाने वाली नहीं है. याद करिए वह समय जब 2 सांसद होते थे और राजीव गांधी की सरकार थी और पार्लियामेंट में मखौल उड़ाया जाता था, कि हम दो हमारे दो का पालन कर रही है.

सांसद ने कहा कि बीजेपी जिस नीति पर बनी उस पर मजबूत होती रही. भारतीय जनता पार्टी जाने वाली नहीं है. सब जगह सरकार बनाने जा रही है. वहीं राहुल गांधी द्वारा पीएम मोदी की गाड़ी पंचर है वाले बयान पर कहा कि राहुल गांधी तो बहुत कुछ बोलते हैं और बहुत दिनों से बोलते हैं लेकिन उनका बोला कुछ होता नहीं है. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे द्वारा पीएम मोदी के पिता पर दिए गए बयान को लेकर बीजेपी सांसद ने कहा कि पूरा देश इस बयान की निंदा कर रहा है. मैं भी इस बयान की निंदा कर रहा हूं.

यह भी पढ़ें : सांसद बृजभूषण सिंह बोले- इंडिया गठबंधन भानुमति का कुनबा, देश नहीं खुद का अस्तित्व बचाने के लिए किया गठबंधन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.