ETV Bharat / state

यौन शोषण मामले में सांसद बृजभूषण शरण सिंह बोले- कोर्ट में है प्रकरण, बोलना ठीक नहीं, विरोधियों पर बरसे

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 2, 2023, 6:57 PM IST

सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने मीडिया से बातचीत की.
सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने मीडिया से बातचीत की.

गोंडा में सांसद बृजभूषण शरण सिंह (MP Brij Bhushan Sharan Singh) पहलवानों के यौन शोषण मामले में कुछ बोलने से बचते नजर आए. हालांकि उन्होंने विरोधियों पर जमकर निशाना साधा.

सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने मीडिया से बातचीत की.

गोंडा : जिले के कटरा बाजार ब्लॉक के गोनार्द एजुकेशन कॉलेज में शनिवार को प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इसमें भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने बतौर मुख्य अतिथि हिस्सा लिया. उन्होंने 10वीं, बारहवीं में मेधावियों और प्रतियोगी परीक्षाओं में चयनित छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत भी की. पहलवानों के यौन शोषण मामले में कहा कि केस कोर्ट में है, इस पर कुछ कहना सही नहीं है. सांसद ने विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधा.

मेधावियों को सम्मानित : ब्लॉक के गोनार्द एजुकेशन कॉलेज में सम्मान समारोह में सांसद ने मेधावियों को मेडल, सर्टिफिकेट व अंगवत्र देकर सम्मानित किया. सांसद ने राहुल गांधी पर टिप्पणी करते हुए कहा कि जब से भाजपा सरकार बनी तबसे राहुल विरोध कर रहे हैं. आरोप लगाना और भाग जाना उनकी आदत है. INDIA गठबंधन पर कहा कि अभी तक नहीं इसका संयोजक ही नहीं बनाया जा सका है. ये लोग बिना दूल्हे के बाराती हैं. विपक्षी अपना एजेंडा भी तय नहीं कर पाए हैं.

कार्यक्रम में मेधावियों को सम्मानित किया गया.
कार्यक्रम में मेधावियों को सम्मानित किया गया.

संयोजक चुनते ही बिखर जाएगा गठबंधन : सांसद ने कहा कि इंडिया गठबंधन का संयोजक जैसे ही चुना जाएगा, वैसे ही तुरंत गठबंधन बिखर जाएगा. पीएम मोदी पर कमेंट करने वाले एक भी सांसद उनके नहीं हैं. मोदी जी भारत के इतिहास को सुधारना चाहते हैं. पहले वन नेशन वन इलेक्शन ही था. कांग्रेस ने 132 में से सर्वाधिक बार चुनी हुई सरकारों को 50 बार भंग किया. सदन में वन नेशन वन इलेक्शन पर चर्चा होनी चाहिए. विपक्षी चर्चा से भागना चाहते हैं. कहा कि गैस के दाम कम हुए हैं, शायद तेल के दाम भी कम हो जाए.

यह भी पढ़ें : भाजपा सांसद बृज भूषण शरण सिंह बोले- हमें धर्म और जाति के नाम पर बांटा गया, अब यह नहीं झेल पाएंगे

डब्ल्यूएफआई चुनाव में अध्यक्ष पद का चुनाव नहीं लड़ूंगा, खेल संहिता का पालन करूंगा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.