ETV Bharat / state

पूर्व मंत्री बोले - सभी दल के लोगों को चलाना पड़ेगा साइकिल

author img

By

Published : Nov 23, 2020, 6:28 AM IST

उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में आयोजित कार्यक्रम में पूर्व मंत्री विनोद कुमार सिंह कहा कि असल में जन्म दिवस तब मानेगा जब अखिलेश यादव जी मुख्यमंत्री बनेंगे. इस समय जो यह पुलिस वाले छटक रहे हैं, सरकार बनने के बाद यह लोग आप लोगों से कहेंगे कि रात में खाना बनवाएं हम खाएंगे.

पूर्व मंत्री विनोद कुमार सिंह.
पूर्व मंत्री विनोद कुमार सिंह.

गोंडाः जिले में रविवार को सपा कार्यालय में सपा पार्टी के सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव का जन्म दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में पूर्व मंत्री विनोद कुमार सिंह सहित पूर्व विधायक सपा के नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे.

पूर्व मंत्री विनोद कुमार सिंह मंच से बोलते हुए कहा कि असल में जन्म दिवस तब मानेगा जब अखिलेश यादव जी मुख्यमंत्री बनेंगे. इस समय जो यह पुलिस वाले छटक रहे हैं, सरकार बनने के बाद यह लोग आप लोगों से कहेंगे कि रात में खाना बनवाए, हम खाएंगे. उन्होंने बीजेपी के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा के साइकिल चलाने के के मुद्दे पर टिप्पणी करते हुए कहा कि यह साइकिल नेताजी और राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की है धीरे-धीरे सभी को इसी को आना है. वहीं लगातार यूपी के अंधेरों में जहरीली शराब से मौत के मामले में कहा कि सरकार विफल है, जिसके चलते यह घटनाएं हो रही हैं.

पूर्व मंत्री से ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा के साइकिल चलाने पर की टिपणी
सपा के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने प्रदूषण कम करने के लिए साइकिल चलाने के सवाल पर पूर्व मंत्री विनोद कुमार सिंह ने टिप्पणी करते हुए कहा कि देखिए यह साइकिल नेताजी और अखिलेश यादव जी की है. साइकिल एक ना एक दिन सबको चलाना पड़ेगा, इससे कोई बचेगा नहीं. वह भी चलाएंगे और सभी को समाजवाद में आना है. साइकिल की सवारी है इस देश के लिए मजबूरी है. सभी दल के लोगों को साइकिल चलाना पड़ेगा.

जहरीली शराब से मौत पर सरकार करे कार्रवाई
विनोद कुमार उर्फ पंडित सिंह सूबे के कई जिलों में जहरीली शराब से मौत के मामले में कहा कि ऐसी घटनाएं सरकार की लापरवाही के चलते होती हैं. सरकार को इस पर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए. सबके सहयोग से आदरणीय अखिलेश यादव मुख्यमंत्री बनेंगे तब आपका सम्मान होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.