ETV Bharat / state

इलाज के बहाने युवती को किया बेहोश, फिर रेप कर बनाया अश्लील वीडियो

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 13, 2023, 7:10 AM IST

2
2

गोंडा में इलाज के बहाने पैथोलॉजी सेंटर के संचालक ने युवती को नशीली दवा देकर बेहोश कर दिया. इसके बाद दुष्कर्म कर उसका अश्लील वीडिया बनाकर ब्लैकमेल करने लगा. मंगलवार को पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की है.

एएसपी शिवराज ने बताया.

गोंडाः जनपद के करनैलगंज थाना क्षेत्र से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां इलाज करने पहुंची एक युवती को पैथोलॉजी संचालक ने नशीली दवा देकर बेहोश कर दिया. इसके बाद महिला से रेप कर उसका अश्लील वीडियो बना लिया. महिला की शिकायत पर पुलिस ने मंगलवार को पैथोलॉजी सेंटर के संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया. इसके साथ ही पुलिस आरोपी युवक को गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है.


करनैलगंज थाना क्षेत्र के गोंडा लखनऊ मार्ग पर नईम उर्फ सोनू का डिजिटल डायग्नोस्टिक सेंटर है. यह सेंटर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से महज चंद कदमों की दूरी पर है. करनैलगंज क्षेत्र की रहने वाली एक युवती ने पुलिस को बताया कि वह इलाज कराने को लिए वह नईम के डिजिटल डायग्नोस्टिक सेंटर गई थी. यहां संचालक नईम ने उसे नशीली दवा देकर बेहोश कर दिया. इसके बाद उसके साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया. इस दौरान नईम के साथ मौजूद कुछ लोगों ने उसका अश्लील वीडियो भी बना लिया. इस अश्लील वीडियो के आधार पर वह उसे ब्लैकमेल कर पैसों की मांग कर रहा है. युवती ने थाने पहुंचकर शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई.

एएसपी शिवराज ने बताया कि करनैलगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक युवती ने शिकायती पत्र दिया था. आरोप था कि पैथोलॉजी सेंटर के संचालक ने उसे नशीली दवा खिलाकर बेहोश कर दिया. इसके बाद उसके साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया है. साथ ही महिला का अश्लील वीडियो भी बना लिया है. करनैलगंज थाना प्रभारी निरीक्षक चितवन कुमार और चौकी प्रभारी आशीष कुमार की टीम ने पौथोलॉजी संचालक को गिरफ्तार कर लिया है. इसके साथ ही आरोपी पर कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

यह भी पढे़ं- लिफ्ट देकर 5 युवकों ने छात्रा के साथ किया गैंगरेप, फटे कपड़ों में चौराहे पर फेंका, लड़खड़ाते हुए पुलिस चौकी पहुंची


यह भी पढे़ं- फतेहपुर में किशोरी का अपहरण के बाद रेप, लंबे समय से फरार आरोपी गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.