ETV Bharat / state

रेखा वर्मा का कांग्रेस पर तंज, कहा-बिना होमवर्क किए कुछ भी बोल देते हैं राहुल

author img

By

Published : Jan 1, 2021, 10:57 PM IST

Updated : Jan 18, 2021, 6:44 PM IST

यूपी के गोंडा में भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रेखा वर्मा ने एक कार्यक्रम के दौरान कृषि कानून को लेकर बयान दिया है. उन्होंने कहा कि कृषि कानून के समर्थन में 80 प्रतिशत किसान सरकार के साथ हैं. विपक्ष के पास अब कोई मुद्दा नहीं है तो अपने ही नेताओं को वहां भेजकर आंदोलन का रूप दे रहे हैं.

रेखा वर्मा का कांग्रेस पर तंज
रेखा वर्मा का कांग्रेस पर तंज

गोंडा: भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और धौरहरा से सांसद रेखा वर्मा एक दिवसीय दौरे पर गोंडा पहुंची. जहां पर उन्होंने भाजपा पदाधिकारियों के साथ निजी होटल में समीक्षा बैठक की. बैठक के बाद वह पटेल सेवा संस्थान में आयोजित निशुल्क कंबल वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंची. जहां पर मुख्य ट्रस्टी कमलेश निरंजन ने उनका स्वागत किया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रेखा वर्मा ने पटेल प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया. इसके बाद उन्होंने गरीबों को निशुल्क कंबल वितरण किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रेखा वर्मा ने कहा कि समाज शिक्षित होगा तभी उस समाज के बच्चों को अच्छी शिक्षा मिलेगी. इससे देश व प्रदेश का विकास होगा.

''विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं तो नेताओं को भेजकर दे रहे आंदोलन का रूप'
कम्बल वितरण के बाद पत्रकारों से बात करते हुए राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और सांसद रेखा वर्मा ने कृषि बिल को लेकर विपक्ष पर निशाना साधा.उन्होंने कहा कि विपक्ष को कोई मुद्दा नहीं मिल रहा इसलिए वह अपने ही नेताओं को वहां भेजकर आंदोलन का रूप दे रहे हैं. विपक्ष इसी को अपना मुद्दा बना राजनीति कर रहा है.
रेखा वर्मा का कांग्रेस पर तंज.

'बिना होमवर्क किए कुछ भी बोल देते हैं राहुल'
भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और सांसद रेखा वर्मा ने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि राहुल गांधी पहले अपने पार्टी को संभालें,लोगों और अपने नेताओं को संभाले और खुद को ऊपर करें तब किसान बिल या किसी अन्य मुद्दे के बारे में चर्चा करें. राहुल गांधी बिना होमवर्क के कुछ भी बोल देते हैं. कब क्या मुद्दा उठाना है राहुल को खुद ही नहीं पता रहता है. पूरा देश जानता है कि राहुल गांधी किस तरह नेता हैं.
Last Updated : Jan 18, 2021, 6:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.