ETV Bharat / state

64781 अन्त्योदय कार्डधारकों का बनेगा गोल्डन कार्ड, चलेगा विशेष अभियान

author img

By

Published : Oct 8, 2021, 10:01 AM IST

गोंडा जिले में 64781 अन्त्योदय कार्डधारकों को मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत गोल्डन कार्ड का लाभ मिलेगा. इसके लिए जिले में अभियान चलाया जाएगा और लोगों को गोल्डन कार्ड का लाभ दिया जाएगा.

अन्त्योदय कार्ड धारकों का बनेगा गोल्डन कार्ड
अन्त्योदय कार्ड धारकों का बनेगा गोल्डन कार्ड

गोण्डा: प्रदेश सरकार की ओर से अन्त्योदय राशन कार्डधारकों को नायाब तोहफा दिया जा रहा है. जिले में 64781 अन्त्योदय कार्डधारकों को मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत गोल्डन कार्ड अगले तीन दिन के अन्दर दिए जाना है. इसके लिए जिले में दो दिन अभियान चलाकर गोल्डन कार्ड बनाया जाएगा.

जिलाधिकारी मार्कण्डेय शाही ने जनपद के सभी अन्त्योदय कार्ड धारकों से अपील की है कि वह शुक्रवार 8 अक्टूबर से 10 अक्टूबर यानि अगले तीन दिन तक चलाने वाले महाअभियान में अपना गोल्डन कार्ड जरूर बनवा लें. उन्होंने बताया कि आगामी 11 अक्टूबर को सीएम योगी की ओर से लखनऊ से अन्त्योदय कार्ड धारकों को मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत गोल्डन कार्ड का वितरण किया जाएगा. जिसका सीधा प्रसारण प्रदेश के जनपद में किया जाएगा. जनपद स्तर पर माननीय जनप्रतिनिधियों की ओर से अन्त्योदय कार्ड धारकों को गोल्डन कार्ड का वितरण किया जाएगा.

जिलाधिकारी ने अपील की है कि अन्योदय कार्ड धारक सीएचसी, पीएचसी, काॅमन सर्विस सेन्टर (वीएलई) तथा अपनी ग्राम पंचायत के सरकारी कोटे की दुकान पर जाकर गल्ला प्राप्त करने के साथ-साथ अपना गोल्डन कार्ड बनवा सकते हैं. उन्होंने कहा कि आकस्मिकता के दौरान विसंगतिपूर्ण स्थिति से बचने के लिए सभी कार्डधारक अपना गोल्डन कार्ड अवश्य बनवा लें, जिससे उन्हें कठिनाई का सामना न करना पड़े.

मुख्यमंत्री जनआरोग्य योजना के तहत गोल्डन कार्डधारकों को सरकार की ओर से सूचीबद्ध अस्पतालों में पांच लाख रुपये तक का मेडिकल उपचार मुफ्त मुहैया कराया जा रहा है. इसमें विभिन्न प्रकार की जांच, हाॅस्पिटल में भर्ती एवं भर्ती रहने के दौरान सभी खर्चे, दवाइयां, ऑपरेशन आदि सम्मिलित हैं. यानि गोल्डन कार्डधारकों को बीमार पड़ने पर सिर्फ अपना गोल्डन कार्ड, चिह्नित अस्पताल में लेकर जाना होगा, वहां उन्हें इलाज के लिए कोई पैसा नहीं देना पड़ेगा और पांच लाख रुपये की सीमा तक मुफ्त इलाज मिलेगा.

यह भी ज्ञातव्य है कि अन्त्योदय कार्डधारक व्यक्ति के साथ-साथ उसके परिजनों को भी इस योजना का लाभ मिलेगा. इसलिए अन्त्योदय कार्डधारक बिना विलम्ब किए निर्धारित तिथियों 8 अक्टूबर से 10 अक्टूबर के मध्य अपना गोल्डन कार्ड जरूर बनवा लें और सरकार की अन्त्यन्त जनकल्याणकारी व लाभकारी योजना का लाभ उठाएं.

इसे भी पढ़ें-गांधी जयंती पर गोण्डा को मिला तोहफा, सीएससी पर ऑक्सीजन प्लांट हुआ शुरू

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.