ETV Bharat / state

गाजीपुर में युवक को मारी गई थी गोली, पुलिस बताती रही मारपीट, सदर कोतवाल और चौकी इंचार्ज निलंबित

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 19, 2023, 8:36 PM IST

गाजीपुर में युवक को गोली मारने की घटना को पुलिस मारपीट बताने में लगी रही. अस्पताल में भर्ती युवक का ऑपरेशन कर डॉक्टरों ने गोली निकाली. मामले में लापरवाही बरतने पर एसपी ने सदर कोतवाल और चौकी इंचार्ज को निलंबित किया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

जानकारी देते एसपी ओमवीर सिंह.

गाजीपुर: जिले के तुलसी सागर मोहल्ले में जानलेवा हमले में युवक आलोक बलवंत को गोली लगी थी. लेकिन पुलिस ने मारपीट में मुकदमा दर्ज किया था. पुलिस ने घायल युवक का मेडिकल परीक्षण कराने तक की जहमत नहीं उठाई. जबकि घायल युवक एक हफ्ते तक न्याय की गुहार लगाता रहा. एक हफ्ते बाद जब पीड़ित युवक और उसके परिजन एमएलसी विशाल सिंह चंचल के कार्यालय न्याय की फरियाद लेकर पहुंचे तो पुलिस हरकत में आई. इस मामले में एसपी ओमवीर सिंह ने घोर लापरवाही में सदर कोतवाल तेजबहादुर सिंह और चौकी इंचार्ज अभिषेक सिंह गोराबाजार को निलंबित कर दिया है.

मामूली विवाद में दबंगों ने मारी थी गोली : मामला सदर कोतवाली क्षेत्र के तुलसीसागर मोहल्ले का है. यहां के आलोक बलवंत को पिछले 11 सितम्बर को मामूली विवाद में दबंगों ने गोली मार दी थी. गोली आलोक के बाएं कंधे में लगी. घटना के बाद पीड़ित और उसके परिजनों ने स्थानीय पुलिस से शिकायत की. पुलिस ने महज मामूली मारपीट में केस दर्ज किया. पीड़ित के बार-बार कंधे में गोली लगने की बात कहने के बावजूद पुलिस मनमर्जी पर अड़ी रही. पीड़ित का मेडिकल तक नहीं कराया. आरोप है कि पीड़ित और उसके परिजनों को कोतवाल ने थाने से डांटकर भगा दिया. युवक ने जब अपने कंधे का एक्सरे कराया तो गोली फंसी मिली. युवक ने फिर पुलिस से गुहार लगाई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. ऐसे में पीड़ित युवक और उसके परिजन 17 सितम्बर को एमएलसी विशाल सिंह चंचल से उनके कार्यालय पर जाकर मिले और आपबीती सुनाई. एमएलसी विशाल सिंह चंचल ने कोतवाल और सीओ सिटी को फौरन ऑफिस तलब किया. जहां पर सीओ सिटी ने एक्सरे देखा.

डॉक्टरों ने ऑपरेशन कर गोली निकाली : इसके बाद पुलिस हरकत में आई और पीड़ित युवक को मेडिकल कालेज ले गई, जहां उसे भर्ती किया गया. मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों ने युवक का 19 सितम्बर को ऑपरेशन कर कंधे में धंसी गोली निकाली. जबकि पुलिस मारपीट बता मामले की लीपापोती में जुटी हुई थी. इस मामले की जानकारी होते ही एसपी ने संज्ञान लिया और सदर कोतवाल तेजबहादुर सिंह और चौकी इंचार्ज अभिषेक सिंह को निलंबित कर दिया.

यह भी पढ़ें :Crime News : मामूली विवाद में बड़े भाई को चाकू से हमला कर उतारा मौत के घाट

यह भी पढ़ें : डिपो में खड़ी बस में मिला ड्राइवर का शव, रोडवेज कर्मियों में मचा हड़कंप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.