ETV Bharat / state

सामूहिक विवाह में बोली सपना सिंह, मुख्यमंत्री की बेटियों को सताया तो चल जाएगा बुलडोजर

author img

By

Published : Dec 9, 2022, 9:15 PM IST

Updated : Dec 9, 2022, 10:30 PM IST

सामूहिक विवाह
सामूहिक विवाह

प्रदेश में गाजीपुर, कौशांबी और लखनऊ में सामूहिक विवाह का आयोजन कराया गया. जिसमें 1047 जोड़ों ने शादी रचाई. वहीं, गाजीपुर के सामूहिक विवाह में सपना सिंह ने कहा कि सीएम की बेटियों को सताना नहीं, नहीं तो बुजडोजर चल जाएंगा. वहीं लखनऊ के समारोह में खराब गुणवत्ता का सामान देने पर विधायक ने नाराजगी जताई.

गाजीपुर: जनपद के आरटीआई मैदान में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया. जिसमें 5 मुस्लिम जोड़े सहित 348 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे. कार्यक्रम में पहुंची जिलापंचायत अध्यक्ष सपना सिंह ने कहा कि मंडप में बैठी सभी बेटियां मुख्यमंत्री जी की हैं. अगर सीएम की बेटियों को सताया, तो ससुर जी बुलडोजर चलवा देंगे.

गाजीपूर सामूहिक विवाह समारोह

गाजीपुर के आरटीआई मैदान में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह का आयोजन जिला प्रशासन के द्वारा किया गया. सामूहिक विवाह कार्यक्रम में मंडप में सहनाई के साथ 5 मुस्लिम जोड़ो के साथ 343 जोड़े वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ एक-दूसरे के साथ परिणय सूत्र में बंध गए. वहीं, मंच से वर वधु को आशीर्वाद देते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह ने कहा कि मंडप में बैठी सभी बेटियां मुख्यमंत्री जी की है.

इन बेटियों को किसी भी प्रकार की तकलीफ नहीं देना. बेटियों को तकलीफ हुई तो ससुर जी बुल्डोजर चलाने में तनिक भी देर नहीं करेंगें. इस दौरान हिन्दू रीति रिवाज से सिंदूरदान कराया गया. वहीं, मंडप में बहुत ऐसे जोड़ों ने सिंदूरदान करने के बजाय सिर्फ माथे पर टीका लगाया.

शादी का सर्टिफिकेट प्राप्त करते जोड़े
शादी का सर्टिफिकेट प्राप्त करते जोड़े

उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा गरीब और असहाय परिवार की बेटियों की शादी के लिए मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना चलाई जा रही है. जिसमें 348 जोड़ों की शादी की गवाह जिला पंचायत अध्यक्ष जिलाधिकारी सपना सिंह बनी. अन्य तमाम जिला स्तरीय अधिकारी इस दौरान गायत्री परिवार के साथ मौजूद रहे.वे लोग आगे शुभ मुहूर्त में शादी करेंगे.

कौशांबी में सामूहिक विवाह में 612 जोड़ों की हुई शादी: जिले में शुक्रवार को सामूहिक विवाह में 612 जोड़ों ने शादी करवाई गई. कार्यक्रम में भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री व कौशाम्बी के सांसद विनोद सोनकर बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने समाजवादी पार्टी पर पटलवार करते हुए कहा कि यदि लाठियों और प्रशासनिक अधिकारी के बल पर चुनाव जीतना होता, तो अन्य सीटें भी जीतते. उनका तो रोने का काम ही है. रामपुर की जनता का प्रेम था जिस कारण से वहां भारतीय जनता पार्टी की जीत हुई है.

ओसा स्थित कृषि मंडी परिसर में मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह योजना के अंतर्गत कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में 612 जोड़ो का विवाह कराया गया. इस दौरान सांसद दिनेश सोनकर ने दो कन्याओं के पैर पूजे और उनका कन्यादान किया. कन्यादान में उन्होंने दोनों कन्याओं को 11-11 सौ रुपये और साड़ी दी.

गुजरात में हुई जीत पर विनोद सोनकर ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी द्वारा किए गए कामों को चलते गुजरात में फिर से भाजपा की सरकार बनी है. हिमाचल प्रदेश में सरकार न बनने पर उन्होंने कहा कि वहां क्या कमी रह गई है. इसके लिए हम सोचेंगे और उस कमी को पूरा करने का प्रयास करेंगे.

लखनऊ में 87 जोडों की शादी: मोहनलालगंज में सामूहिक विवाह में 87 जोड़े शादी के बंधन में बंधे. जहां पर नवविवाहिता जोड़ों को घटिया क्वालिटी के बर्तन व गृहस्थी का सामान दिया गया. जिस पर विधायक अमरेश कुमार रावत ने नाराजगी जताते हुए कहा कि इसकी कार्रवाई के लिए सीएम समेत उच्चाधिकारियों को पत्र लिखेंगे.

शुक्रवार को आयोजित सामूहिक विवाह कार्यक्रम में वैदिक मंत्रोचरण के बीच चार ब्लॉक के 87 युवक-युवती विवाह के पवित्र बधंन में बधे.सभी नवविवाहित जोड़ों को मुख्य अतिथि भाजपा विधायक अमरेश कुमार रावत व ब्लॉक प्रमुख ओम प्रकाश शुक्ला ने विवाह का प्रमाण पत्र व गृहस्थी का सामान उपहार स्वरूप भेंट किया. विवाह सम्पन्न होने के बाद बारात व मेहमानो के लिये स्वादिष्ट भोजन की व्यवस्था भी कराई गई थी.

सभी अतिथियों का मोहनलालगंज बीडीओ पूजा सिंह ने स्वागत किया. सामूहिक विवाह कार्यक्रम मे मोहनलालगंज के 38, सरोजनीनगर के 10, गोसाईगंज के 26, चिनहट के 9 व नगर पंचायत के 4 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे. ब्लॉक प्रमुख ओम प्रकाश शुक्ला ने कन्यादान की रस्म अदा की. सुरक्षा व्यवस्था के लिये इंस्पेक्टर कुलदीप दूबे कई थानों की फोर्स व पीएसी बल के साथ मुश्तैद रहे.

एडीओ( समाज कल्याण) शिव शरण सिंह ने बताया कि जिले स्तर पर बनाई गई कमेटी द्वारा सामानों का चयन व क्वालिटी तय करने बाद खरीदकर भेजा गया था. मोहनलालगंज में जो गृहस्थी का सामान जिले से भेजा गया. वहीं, नवविवाहित जोड़ों को उपहार स्वरूप भेट किया गया.

यह भी पढे़ं:जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह के कार्यकाल को एक साल पूर्ण, गिनाई उपलब्धियां

Last Updated :Dec 9, 2022, 10:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.