ETV Bharat / state

सवा तीन करोड़ का बिल बकाया होने से कांशीराम कॉलोनी की बत्ती गुल

author img

By

Published : Mar 13, 2021, 9:18 PM IST

बिजली गुल
बिजली गुल

यूपी के गाजीपुर में बसपा शासनकाल में बने कांशीराम आवास की बिजली विभाग ने बिजली काट दी है. बिजली विभाग का कहना है कि कॉलोनीवासियों पर पिछले दस साल का बकाया है. जिसमें सवा तीन करोड़ का बिल है.

गाजीपुरः शहरी आबादी के पास बसपा शासनकाल में गरीबों के लिए बनाए गए कांशीराम आवास कॉलोनी की बिजली काट दी गई है. बिजली विभाग ने बकाया बिल जमा न होने के कारण काटी है, जिससे 800 परिवार विगत पिछले 10 दिनों से अंधेरे में रहने को मजबूर हैं.

10 दिन से अंधेरे में रह रहे परिवार.

पिछले तीन दिनों से अंधेरे में है 800 परिवार
बसपा शासनकाल में गरीब असहायओं के लिए कांशीराम आवास योजना के तहत आवास बनाए गए थे. जहां पिछले तीन दिनों से लोग अंधेरे में लालटेन, लैंप और डिबरी की रोशनी में अपना जीवन यापन करने को मजबूर हैं. ऐसा भी नहीं कि इन कॉलोनी में बिजली की व्यवस्था नहीं है बल्कि आसपास कॉलोनी में बिजली की रोशनी दिखाई दे रही है लेकिन इन कॉलोनी में पिछले तीन दिनों से अंधेरा फैला हुआ है.

सौभाग्य योजना के तहत घर-घर लगा है कनेक्शन
बताते चलें कि बिजली, पानी और सफाई आज यह हर व्यक्ति का मौलिक अधिकार है, जिसको देने के लिए सरकार भी कटिबद्ध है. कॉलोनी में सौभाग्य योजना के तहत घर-घर मीटर लगाये गए थे. गाजीपुर का कांशीराम आवास जिसे बसपा शासनकाल में विकसित किया गया था, इस कॉलोनी पर 2010 से अब तक का करीब 3 करोड़ 15 लाख का बकाया हो चुका है. जिसके चलते बिजली विभाग के तरफ से 800 घरों की बिजली काट दी गई है. बिजली कटने से आवासीय कॉलोनी अंधेरे में डूबी हुई हैं.

यह भी पढ़ेंः बिजली विभाग के वर्कशॉप में बीती रात लगी भीषण आग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.