ETV Bharat / state

धार्मिक कार्यक्रम के आयोजन में शामिल होंगे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत

author img

By

Published : Mar 22, 2022, 10:42 PM IST

जनपद के जखनियां तहसील के अंतर्गत स्थित सिद्धपीठ हथियाराम मठ पर कल यानी 23 मार्च को कार्यक्रम के आयोजन में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत का आना तय हुआ है. इसे लेकर मठ परिसर में तैयारियां बड़े ही जोर-शोर से की जा रहीं हैं.

डॉ. संतोष मिश्रा

गाजीपुर : जनपद के जखनियां तहसील के अंतर्गत स्थित सिद्धपीठ हथियाराम मठ पर कल यानी 23 मार्च को कार्यक्रम के आयोजन में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत का आना तय हुआ है. इसे लेकर मठ परिसर में तैयारियां बड़े ही जोर-शोर से की जा रहीं हैं. वहीं, कार्यक्रम के पल-पल का जायजा जखनियां तहसील के एसडीएम एवं क्षेत्राधिकारी द्वारा लिया जा रहा है.

कार्यक्रम के आयोजक हथियाराम मठ के महामंडलेश्वर भवानी नंदन यति जी महाराज के प्रतिनिधि डॉ. संतोष मिश्रा के द्वारा संघ प्रमुख मोहन भागवत के आगमन के बारे में जानकारी दी गई. उन्होंने बताया कि मोहन भागवत जी कल वाराणसी से सड़क मार्ग से हथियाराम मठ दिन में 11 बजे पहुंचेंगे. इस दौरान मठ प्रांगण में ही कई तरह के धार्मिक कार्यक्रमों में शामिल होने के पश्चात शाम करीब चार बजे वाराणसी के लिए सड़क मार्ग से ही वापस लौट जाएंगे.

डॉ. संतोष मिश्रा

पढ़ेंः स्वर्ण जड़ित गरुड़ पर विराजमान होकर नगर भ्रमण को निकले भगवान रंगनाथ

उन्होंने बताया कि मठ पर आने का मुख्य उद्देश धार्मिक एवं आध्यात्मिक कार्यक्रमों से प्रेरित होना है. यह मठ करीब 850 साल पुरानी तपोस्थली है. मोहन भागवत के अंदर श्रद्धाभाव है. इसके पूर्व मठ के महामंडलेश्वर भवानी नंदन यति जी महाराज से वे लगातार मिलते रहे हैं. इसी मिलने के क्रम को धार्मिक एवं आध्यात्मिक कार्यक्रम बनाया है. इस दौरान वहां कार्यकर्ताओं से मिलने का कोई कार्यक्रम नहीं है. हालांकि कार्यक्रम के अंत में मठ के भक्तों से मिलने का और उन्हें मंगल कामना देने का कार्यक्रम है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.