ETV Bharat / state

ओपी राजभर बोले, यूपी में अकेले दम पर निकाय चुनाव लड़ेगी सुभासपा, देखिए खास इंटरव्यू

author img

By

Published : Apr 10, 2023, 7:32 PM IST

सुभासपा प्रमुख ओपी राजभर ने निकाय चुनाव 2023 में अकेले दम पर शिरकत करने की बात कही है. उन्होंने क्या कुछ कहा चलिए जानते हैं इस खास इंटरव्यू में.

Etv bharat
ओपी राजभर बोले, यूपी में अकेले दम पर निकाय चुनाव लड़ेगी सुभासपा

गाजीपुरः जिले की जहूराबाद सीट से विधायक और सुहेल देव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर सोमवार को गाजीपुर की एमपीएमएलए कोर्ट में अपने दोनों बेटों के साथ जमानत कराने पहुंचे. उनके खिलाफ कोर्ट में ग्राम समाज की जमीन कब्जाने का केस कोर्ट में चल रहा है. कोर्ट से लौटने के बाद उन्होंने कई मुद्दों पर ईटीवी भारत से खुलकर बातचीत की. उन्होंने कहा कि इस बार के निकाय चुनाव में उनकी पार्टी सुभासपा अकेले दम पर ही प्रत्याशियों को मैदान में उतारेगी. जहां-जहां पार्टी मजबूत होगी वहां-वहां प्रत्याशी उतारे जाएंगे.

यह बोले ओपी राजभर.

उन्होंने समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी पर जमकर हमला बोला. कहा कि इन दोनों पार्टियों की जब सरकार थी तो इन लोगो ने गरीबों, दलितों और मजदूरों का हक नहीं दिया और आज सब पिछड़ों, दलितों और पसमांदा मुस्लिमों की बात वोट लेने के लिए कर रहे हैं. वहीं, उन्होंने भारतीय जनता पार्टी से गठबंधन की बात पर कहा कि गठबंधन दिल्ली से तय होता है. उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि भाजपा में उनके डिप्टी सीएम बृजेश पाठक और केशव प्रसाद मौर्या जैसे नेताओं से संबंध अच्छे है. उन्होंने कहा कि वह गठबंधन किससे करेंगे यह अभी तय नहीं है.

उन्होंने कहा कि हमने भाजपा के साथ गठबंधन किया तो उसे वोट दिलवाया और सपा के साथ किया तो उसे भी वोट दिलवाया. लोकसभा में जिसकी जितनी भागीदारी उसकी उतनी हिस्सेदारी के तर्ज पर सीट मांगेंगे. राजभर ने साफ कर दिया कि जिससे भी वे गठबंधन करेंगे उससे वोट बैंक के आधार पर लोकसभा सीटें मांगेंगे.

उन्होंने गाजीपुर के सांसद अफजाल अंसारी और उनके भाई मुख्तार अंसारी से भी अपने संबंधों को स्वीकारा. उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी में आने से पहले अब्बास या अंसारी परिवार के ऊपर जो मुकदमे थे उन्हीं पर कार्रवाई हो रही है. उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधी जनता के लिए लड़ते हैं, ऐसे में उनको सजा हो जाए यह लोकतंत्र के लिए ठीक नहीं है. उन्होंने समाजवादी पार्टी के लीडर राम अचल राजभर के बयानों पर भी तंज कसा. उन्होंने कहा कि उन्हें लीडर और लोडर का फर्क समझना चाहिए. उन्होंने दावा किया यूपी की कई सीटों पर अपने दम पर वोट दिलवाता हूं. वह चार बार मंत्री रहे लेकिन राजभर समाज के लिए कुछ नहीं कर पाए.

ये भी पढ़ेंः स्कूल के शौचालय में निकला सात फीट का मगरमच्छ, देखिए Video

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.