ETV Bharat / state

गाजीपुर: नए डीएम मंगला प्रसाद सिंह ने किया पदभार ग्रहण

author img

By

Published : Sep 15, 2020, 4:42 AM IST

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में मंगला प्रसाद सिंह को नए जिलाधिकारी के तौर पर भेजा गया है. यहां उन्होंने जिलाधिकारी के तौर पर पदभार ग्रहण किया. साथ ही उन्होंने तमाम अधिकारियों का परिचय भी जाना.

जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह
जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह

गाजीपुर: उत्तर प्रदेश में इन दिनों तबादलों का दौर जारी है. इसी के तहत जिलाधिकारी ओमप्रकाश आर्य का तबादला हो गया है. वहीं अब गाजीपुर के नए जिलाधिकारी के तौर पर मंगला प्रसाद सिंह की नियुक्ति की गई है. गाजीपुर के नवागत डीएम ने अपना पदभार ग्रहण किया. उन्होंने पहले दिन ही लोक निर्माण पहुंचकर सभी विभाग के अधिकारियों से परिचय प्राप्त किया. इसके बाद उन्होंने ट्रेजरी में पहुंचकर बतौर डीएम गाजीपुर अपना पदभार ग्रहण किया.

पदभार ग्रहण करने के बाद नवागत डीएम ने कहा कि शासन की नीतियों को लागू कराना उनकी पहली प्राथमिकता होगी. इसको लेकर जल्द ही वह जिले के अधिकारियों के साथ बैठकर आवश्यक दिशा-निर्देश देंगे. भ्रष्टाचार पर प्रत्येक दशा में अंकुश लगेगा.

अगर किसी अधिकारी की शिकायत मिली तो सीधे विभागीय कार्रवाई की जाएगी. डाक बंगले पर पहुंचने के बाद जिले के अधिकारियों ने उनका स्वागत किया. नवागत जिलाधिकारी सुलतानपुर जिले के रहने वाले हैं. साथ ही 2018 बैच के आईएएस अधिकारी मंगला प्रसाद सिंह 1997 में पीसीएस अधिकारी के रूप में सेवा में आए थे.

नवागत डीएम पूर्वांचल के कई जिलों में अपनी सफलतापूर्वक सेवा दे चुके हैं, इसलिए वह पूर्वांचल से भली-भांति परिचित हैं. वह 2004 में जौनपुर जिले में डिप्टी कलेक्टर, 2014 में वाराणसी मंडल में एडीएम और 2017 में विकास प्राधिकरण सचिव वाराणसी रह चुके हैं. शासन ने उन्हें प्रमोशन देकर पहली बार डीएम के रूप में गाजीपुर की जिम्मेदारी सौंपी है.

आपको बता दें कि मंगला प्रसाद सिंह एलडीए में सचिव के पद पर कार्यरत थे. जिलाधिकारी ने समस्त उपजिलाधिकारी, तहसीलदार, खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश दिया कि वह अपने तहसील, ब्लॉक मुख्यालय पर ही निवास करेंगे, जिससे लोगों को किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न न हो.

इसे भी पढ़ें- आगरा में निर्माणाधीन मुगल म्यूजियम का नाम होगा छत्रपति शिवाजी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.