ETV Bharat / state

मोदी सरकार के 9 साल, ताबड़तोड़ दौरे कर मंत्री गिना रहे सरकार की उपलब्धियां, जानिए किसने क्या कहा

author img

By

Published : Jun 2, 2023, 10:47 PM IST

Updated : Jun 2, 2023, 10:56 PM IST

मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में मंत्री जिलों में दौरे कर सरकार की उपलब्धियों का बखान कर रहे हैं. शुक्रवार को भी ताबड़तोड़ दौरे कर मंत्रियों ने सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी.

मोदी सरकार
मोदी सरकार

गाजीपुर : केंद्र की मोदी सरकार के 9 वर्ष पूरे हो चुके हैं. इस उपलक्ष्य में पार्टी की ओर लगातार कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. इसी के साथ केंद्र और सूबे की सरकार के मंत्री लगातार विभिन्न जिलों का दौरा कर रहे हैं. वे लोगों को सरकार की उपलब्धियों से रूबरू कराने के साथ होने वाले विकास कार्यों की भी जानकारी दे रहे हैं.

गाजीपुर में राज्‍य मंत्री रविंद्र जायसवाल पहुंचे. उन्होंने पत्रकारों से बातचीत की. कहा कि गाजीपुर के विकास के लिए 9 वर्षों में 6676 करोड़ रुपये विभिन्‍न योजनाओं के लिए सरकार ने दिए हैं. दलाल और बिचौलिये सब जेल में हैं. 240 करोड़ वैक्‍सीन डोज लोगों को लगा. करोड़ों गरीबों को आयुष्‍मान कार्ड मिला. 9 करोड़ 60 लाख परिवारों को निशुल्‍क गैस कनेक्‍शन मिला.

सोनभद्र पहुंचे कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही

सोनभद्र पहुंचे कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही : सोनभद्र में शुक्रवार को कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने पत्रकारों से बातचीत में कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा. कहा कि देश के आंतरिक विषयों पर बाहर चर्चा करना दुर्भाग्यपूर्ण है. इन्हीं लोगों की वजह से एक प्रधानमंत्री की हत्याआतंकवादियों ने की थी, इसको हम कभी नहीं भूल सकते हैं. वहीं यौन उत्पीड़न के आरोपों से घिरे सांसद बृजभूषण शरण सिंह का कृषि मंत्री बचाव करते दिखाई दिए. कहा कि केवल हमारे आपके कहने से कोई दोषी नहीं हो जाएगा.

रामपुर पहुंचे विधान परिषद सदस्य अश्वनी त्यागी : रामपुर सांसद घनश्याम सिंह लोधी, नगर विधायक आकाश सक्सेना उर्फ हनी, विधान परिषद सदस्य अश्वनी त्यागी मीडिया से मुखातिब हुए. अश्वनी त्यागी ने कहा कि मोदी सरकार ने 48 करोड़ 27 लाख जनधन खाते खोले. सरकार जनता के हित के लिए लगातार काम कर रही है.

फर्रुखाबाद में सांसद ने गिनाईं सरकार की उपलब्धियां : फर्रुखाबाद में भाजपा सांसद मुकेश राजपूत ने शुक्रवार को अपने आवास पर मीडिया को अपने 4 वर्ष के कार्यकाल में कराए गए विकास कार्यों की जानकारी दी. कहा कि अब अंधे भी मेरे विकास कार्यों को देख सकते हैं. भाजपा सांसद ने बताया कि 700 करोड़ की लागत से फर्रुखाबाद लोकसभा से गुजरने वाली सभी लाइनों का विद्युतीकरण किया गया.

पीलीभीत पहुंचीं सांसद रेखा वर्मा : मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर सरकार की उपलब्धियां गिनाने के लिए भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और सांसद रेखा वर्मा पीलीभीत पहुंचीं. उन्होंने यूपी सरकार के राज्य मंत्री बलदेव सिंह के साथ प्रेसवार्ता की. कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी बिना होमवर्क के बयानबाजी करते हैं. 60 साल में पूर्व की सरकारें जो काम नहीं कर पाईं, उसे नरेंद्र मोदी सरकार ने 9 साल में करके दिखाया. सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ चल रहे प्रदर्शन पर कहा कि हमारी सरकार हर मुद्दे पर संवेदनशील है. मामले की समीक्षा की जा रही है जो भी स्थिति होगी उसी आधार पर कार्रवाई होगी.

यह भी पढ़ें : डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक बोले, भारत को तीसरी महाशक्ति बनाने के लिए धरातल पर उतारी जा रही योजनाएं

Last Updated : Jun 2, 2023, 10:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.