ETV Bharat / state

गाजीपुर: पुरानी रंजिश में एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या, दो की हालत गंभीर

author img

By

Published : Oct 20, 2020, 1:03 PM IST

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जनपद के मरदह थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई. बताया जा रहा है कि, पुरानी रंजिश को लेकर बदमाशों ने उसे घर में घुसकर गोली मार दी थी.

ghazipur news
मरदह थाना क्षेत्र में पुरानी रंजिश में व्यक्ति की गोली मारकर हत्या.

गाजीपुर: जिले के मरदह इलाके के बोगना गांव में पुरानी रंजीश के बदमाशों ने एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी. बदमाशों के इस हमले में दो अन्य लोग घायल हो गए. वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए. मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने आनन-फानन में घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुटी है.

बताया जा रहा है कि, सोमवार देर शाम कुछ बदमाश अनिल सिंह (46) के घर में घुस गए. घर में घुसते ही बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी. इस फायरिंग के दौरान घर में मौजूद अनिल सिंह के अलावा उनका भतीजा राजकुमार सिंह और गांव के ही हरिकेश राम भी गंभीर रूप से घायल हो गए. फायरिंग की आवाज सुनकर पहुंचे लोगों ने सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने अनिल सिंह को मृत घोषित कर दिया. वहीं दोनों घायलों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है.

पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश सिंह ने बताया कि पूरा मामला पुरानी रंजिश का लग रहा है. हर एंगल से मामले की तफ्तीश की जा रही है. हमलावरों की जल्द गिरफ्तारी की जाएगी. पुलिस टीम को अलर्ट कर दिया गया है. जानकारी के मुताबिक अनिल सिंह मुंबई में कंपनियों में मजदूर उपलब्ध कराने का काम करते थे. अनिल का परिवार भी मुंबई ही रहता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.