ETV Bharat / state

गाजीपुर पुलिस ने पेट्रोल पंप गोलीकांड का किया खुलासा, 2 गिरफ्तार

author img

By

Published : Oct 21, 2020, 2:10 PM IST

यूपी के गाजीपुर के सैदपुर थाना क्षेत्र में स्थित पेट्रोल पंप पर हुई गोलीबारी के मामले में पुलिस 50-50 हजार के दो इनामी बदमाशों को गिरफ्तार किया है.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.

गाजीपुर: जिले के सैदपुर थाना क्षेत्र में बीते दिनों पेट्रोल पंप पर हुए गोलीकांड के दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने दोनों आरोपियों पर पहले 25-25 हजार का इनाम घोषित किया था, जिसे बाद में इनाम की राशि बढ़ाकर 50-50 हजार रुपये कर दी गई थी. पुलिस के मुताबिक दोनों आरोपी भागने की फिराक में थे. फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इस मामले में पुलिस ने दो नामजद सहित 10 अज्ञात पर मामला दर्ज किया था. अन्य आरोपियों कि गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है.

थानाध्यक्ष सैदपुर रविंद्र भूषण मौर्य ने बताया कि, पुलिस ने पेट्रोल पंप पर गोलीकांड में शामिल आरोपी लाल बहादुर सिंह और अमन कुमार पांडे को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि, गोलीकांड के अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है. पुलिस ने दोनों आरोपियों को मुखबिर की सूचना के आधार पर औड़ीहार रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार किया है. फिलहाल दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

दरअसल, 14 अक्टूबर की रात सैदपुर के देवचंदपुर गांव में स्थित पेट्रोल पंप पर 51 वर्षीय त्रिभुवन सिंह बैठे हुए थे. इस दौरान किसी बात को लेकर उनकी बदमाशों से कहासुनी हो गई. जिसके बाद बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. इमसें त्रिभुवन सिंह की मौके पर ही मौत हो गई थी. वहीं, पेट्रोल पंप संचालक के छोटे भाई अजय कुमार पांडेय की तहरीर पर मामला दर्ज किया गया था.

इसे भी पढे़ें- गाजीपुर में पेट्रोल पंप पर अधेड़ की गोली मारकर हत्या

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.