ETV Bharat / state

बसपा कार्यकर्ता ने की आत्महत्या, टिकट के लिए दो करोड़ मांगने का आरोप

author img

By

Published : Oct 28, 2020, 5:01 PM IST

Updated : Oct 28, 2020, 10:03 PM IST

यूपी के गाजीपुर जिले में टिकट के लिए दो करोड़ रुपये मांगने का आरोप लगाते हुए बसपा कार्यकर्ता ने आत्महत्या कर ली. मृतक का सुसाइड नोट भी पुलिस को बरामद हुआ है, जिसमें बीएसपी कार्यकर्ता मुन्नू प्रसाद ने पार्टी पर टिकट के बदले 2 करोड़ रुपये मांगने का आरोप लगाया है.

टिकट के लिए मायावती ने मांगे दो करोड़
टिकट के लिए मायावती ने मांगे दो करोड़

गाजीपुर: जिले में बसपा कार्यकर्ता ने पार्टी पर टिकट के बदले करोड़ों रुपये की मांग करने का आरोप लगाते हुए आत्महत्या कर ली. ताजा मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के महराजगंज का है, जहां टिकट के लिए 2 करोड़ रुपये मांगे जाने पर बसपा कार्यकर्ता ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली. मिली जानकारी के मुताबिक, 62 वर्षीय बीएसपी कार्यकर्ता मुन्नू प्रसाद ने मंगलवार रात जहर खाकर खुदकुशी कर ली. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया और मौके से बरामद सुसाइड नोट को लेकर जांच में जुटी है.

सुसाइड नोट की कॉपी.
सुसाइड नोट की कॉपी.

सुसाइड नोट में बसपा कार्यकर्ता ने इस बात का जिक्र किया है कि पार्टी से चुनाव लड़ने के लिए टिकट के बदले में मुझसे बड़ी रकम की मांग की गई. कार्यकर्ता के मुताबिक दो करोड़ रुपये की रकम का इंतजाम न कर पाने के चलते वह आत्महत्या कर रहा है. बता दें कि बीएसपी कार्यकर्ता मुन्नू प्रसाद पेशे से बर्तन कारोबारी थे. वहीं परिजनों का कहना है कि मुन्नू लंबे समय से बसपा के समर्पित कार्यकर्ता थे, जो कि क्षेत्र में चुनाव लड़ने के लिए तैयारी कर रहे थे. परिजनों का कहना है कि उन्हें भी इस बात की जानकारी सुसाइड नोट पढ़कर ही हुई कि मुन्नू से टिकट को लेकर इतने पैसों की मांग की गई है.

सुसाइड नोट की कॉपी.
सुसाइड नोट की कॉपी.
पुलिस को मिले सुसाइड नोट में मृतक ने पुलिस प्रशासन से परिवार के सदस्यों की हिफाजत करने की अपील की है, जिसको लेकर फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. पुलिस के साथ ही जांच में जुटी फॉरेंसिक टीम बसपा कार्यकर्ता के आत्‍महत्‍या की वजहों को तलाशने में जुट गई है. वहीं जांच में जुटी पुलिस मृतक की कॉल डिटेल्स को भी खंगाल रही है.
Last Updated : Oct 28, 2020, 10:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.