ETV Bharat / state

माफिया मुख्तार अंसारी की फरार पत्नी के मकान पर कुर्की नोटिस चस्पा

author img

By

Published : Jul 7, 2023, 8:25 AM IST

Updated : Jul 7, 2023, 8:59 AM IST

mafia Mukhtar Ansari
mafia Mukhtar Ansari

माफिया मुख्तार अंसारी की पत्नी अफशां अंसारी की तलाश पुलिस ने तेज कर दी है. मुख्तार की पत्नी कई आपराधिक मामलों में अभियुक्त है, जो काफी समय से फरार चल रही है. कोर्ट में पेश न होने के चलते न्यायालय ने कुर्की नोटिस जारी किया था.

माफिया मुख्तार अंसारी की पत्नी अफशां अंसारी की पत्नी की संपत्ति पर कुर्क की नोटिस

गाजीपुरः जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी और उसके परिवार की मुसीबत फिलहाल कम होने का नाम नहीं ले रही है. वहीं, उसकी पत्नी अफशां अंसारी भी फरार है. गुरुवार को गाजीपुर पुलिस ने कोर्ट से मिली एक कुर्की का नोटिस को अफशां अंसारी के नाम से दर्ज संपत्ति पर पर चस्पा किया. इस दौरान भारी संख्या में पुलिस सदर कोतवाली क्षेत्र के सैयदबाड़ा पहुंची और ढोल नगाड़े के साथ मुनादी की. अफशां अंसारी की इस कोठी में उसके माता-पिता रहते थे, जहां दफा 82 सीआरपीसी की कोर्ट नोटिस दीवार पर चस्पा की गई.

पुलिस अधीक्षक गाजीपुर ओमवीर सिंह ने बताया कि कुख्यात मुख्तार अंसारी की पत्नी अफशां अंसारी मुकदमा अपराध संख्या 96/23 धारा 406, 420, 386, 506 के तहत थाना कोतवाली की अभियुक्त है. वह इन अपराधिक मामलों में फरार चल रही है. पुलिस उनके कई ठिकानों पर खोजबीन भी कर चुकी है. फिलहाल उसकी तलाश जारी है. न्यायलय में हाजिर न होने के कारण कोर्ट ने उनके संपत्ति को कुर्क करने के लिए दफा 82 सीआरपीसी की एक नोटिस जारी किया है. इसको लेकर गुरुवार को उनके मकान पर चस्पा कर दिया गया. अगर मुख्तार अंसारी की पत्नी अफशां अंसारी नियत समय पर कोर्ट में या पुलिस के सामने सरेंडर नहीं करती हैं, तो आगे की कार्रवाई विधि सम्मत तरीके से की जाएगी.

गौरतलब है कि गुरुवार को ही मुख्तार अंसारी गैंग के सदस्य उमेश राय उर्फ गोरा राय की संपत्ति भी कुर्क की गई. सदर कोतवाली के कपूरपुर मोहल्ले में सीओ सिटी गौरव कुमार और तहसीलदार लालजी विश्वकर्मा के नेतृत्व में भारी फोर्स के साथ मुनादी कराकर कुर्क की कार्रवाई की गई. कुर्क की गई संपत्ति उमेश राय उर्फ गोरा राय और उसकी मां के नाम से दर्ज है. इसकी कीमत 60 लाख रुपये आंकी गई है.

ये भी पढ़ेंः Mukhtar Ansari Gangster Case: वादी के दर्ज हुए बयान, बहस जारी

Last Updated :Jul 7, 2023, 8:59 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.