ETV Bharat / state

गाजीपुर: प्रभारी मंत्री ने विकास भवन का किया औचक निरीक्षण, गंदगी देख भड़के

author img

By

Published : Sep 22, 2020, 7:51 AM IST

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में सोमवार को विकास कार्यों की समीक्षा करने प्रभारी मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला पहुंचे. इस दौरान उन्होंने विकास भवन का रुख किया. निरीक्षण के दौरान भवन में साफ-सफाई की कमी और गंदगी पाई. इस पर प्रभारी मंत्री भड़क गए और कर्मचारियों को जमकर फटकार लगाई.

Ghazipur news
प्रभारी मंत्री ने किया विकास भवन का औचक निरीक्षण.

गाजीपुर: जिले में सोमवार को विकास कार्यों की समीक्षा करने प्रभारी मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला पहुंचे. इस दौरान प्रभारी मंत्री ने अचानक अपना रुख विकास भवन का किया. औचक निरीक्षण के दौरान उन्होंने विकास भवन में साफ-सफाई की कमी और गंदगी पाई. कर्मचारियों को फटकार लगाते हुए मंत्री ने कहा कि पीएम और सीएम कहते कहते थक गए, लेकिन आपके ऊपर कोई प्रभाव नहीं पड़ा.

औचक निरीक्षण के दौरान विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों के बीच अफरा-तफरी का माहौल बना रहा. मंत्री ने बेसिक शिक्षा विभाग, समाज कल्याण विभाग, पशुपालन, आरईएस और जिला पंचायत सहित विभिन्न विभागों का निरीक्षण किया. इस दौरान पशुपालन विभाग में गंदगी देखकर मंत्री भड़क गए. उन्होंने कर्मचारियों को जमकर फटकार लगाई.

उन्होंने हिदायत दी कि साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए. वहीं निरीक्षण के दौरान आरईएस विभाग के आधे कर्मचारी नरादत कार्यालय से नदारद मिले. जब मंत्री ने चेक कराया तो उपस्थिति पंजिका में उनका हस्ताक्षर मिला. उन्होंने उपस्थित कर्मचारियों से दोबारा हस्ताक्षर कराकर मिलान किया, जिसमें कई कर्मचारियों के हस्ताक्षर भिन्न मिले.

इस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए उच्चाधिकारियों को कार्रवाई के लिए निर्देशित किया. मंत्री ने कहा कि शार्टकट में हस्ताक्षर न करें. समय से दफ्तर में आएं. कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही न करें. उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का लाभ सभी पात्रों को मिले यह सुनिश्चित करें. इसके बाद प्रभारी मंत्री जिला प्रशासन के आलाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करने के लिए रवाना हो गए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.