ETV Bharat / state

गंगा में बहती मिली 21 दिन की 'गंगा', पढ़िए क्या लिखा है जन्मकुंडली में

author img

By

Published : Jun 15, 2021, 9:39 PM IST

Updated : Jun 16, 2021, 7:15 PM IST

गाजीपुर में गंगा किनारे काम करने वाले मल्लाह उस समय हैरत में पड़ गए, जब उन्होंने गंगा में तैर रहा एक बक्सा खोला. उसमें एक छोटी से बच्ची थी. बक्से में भगवान की तस्वीर और बच्ची की जन्मकुंडली भी थी. हर कोई हैरान था कि बक्से में बंद बच्ची जिंदा कैसे बच गई.

गंगा में मिली बच्ची
गंगा में मिली बच्ची

गाजीपुर : ददरी घाट के पास गंगा नदी में सोमवार सुबह एक नवजात बच्ची बक्से में बंद मिली. हवा के कारण पानी में तैर रहा लकड़ी का बक्सा किनारे आ गया था. लोगों ने उसमें किसी बच्चे के रोने की आवाज सुनी. फिर एक मल्लाह गुल्लू ने बक्से को पानी से बाहर निकाला. बक्सा खोला तो उसमें एक बच्ची मिली.

यह कहानी नहीं, हकीकत है. मल्लाह गुल्लू ने बताया कि गाजीपुर के ददरी घाट पर सोमवार को सुबह करीब 8 बजे गंगा नदी में एक लकड़ी का बक्सा मिला. उसमें 21 दिन की एक बच्ची रो रही थी. बक्से में देवी दुर्गा और भगवान विष्णु का चित्र लगा था. नन्हीं बच्ची के कमर में चुनरी बंधी थी. साथ में , बच्ची की जन्मकुंडली भी रखी हुई थी. इसी कुंडली से पता चला कि बच्ची का नाम भी गंगा है और वह 21 दिनों की है.

नन्हीं सी जान को बक्से में बंद कर किसने फेंका और कहां फेंका, इसका पता तो नहीं चल पाया है. मगर बच्ची गंगा जैसी विशाल नदी में जिंदा रह गई, यह चमत्कार से कम नहीं है. इस खूबसूरत नन्हीं परी को मल्लाह गुल्लू ने बचाया. गुल्लू उस बच्ची को अपने घर ले आया. गुल्लू के घर की महिलाओं ने बच्ची को नहला-धुलाकर साफ किया. फिर दूध पिलाकर उसकी भूख मिटाई. गुल्लू ने बताया कि सोमवार को काफी बारिश हो रही थी, इस कारण पुलिस को इस घटना की सूचना देने में देर हो गई.

गंगा में मिली बच्ची

बक्से में मिली जन्मपत्री के अनुसार, बच्ची का नाम गंगा है. फिलहाल बच्ची पुलिस की सुरक्षा में है. इस कहानी में एक दिलचस्प मोड़ यह है कि सोमवार शाम को ही एक युवक और युवती बच्ची को लेने के लिए मल्लाह के पास ददरी घाट पहुंच गए. गुल्लू ने बच्ची को देने से इनकार कर दिया और उसे लेकर सदर कोतवाली चला गया. गुल्लू मल्लाह के परिवार ने भी नवजात को पालने की इच्छा जाहिर की है. गुल्लू की बहन सोनी का कहना है कि बच्ची को गंगा मैया ने दिया है, इसलिए वह अब इस बच्ची का लालन-पालन करेगी. मंगलवार को उसने जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र भी सौंपा. डीएम ने एक सप्ताह के भीतर इस पर फैसला लेने की बात कही है.

बक्से में मिली बच्ची की कुंडली.
बक्से में मिली बच्ची की कुंडली.

अभी प्यारी गंगा किस्मत के बॉक्स में तैरते हुए गंगा नदी में एक किनारा पा चुकी है. फेंकने वाले न जाने किस इरादे से उसे गंगा की लहरों के हवाले किया था, यह कोई नहीं जानता. मगर छोटी सी प्यारी सी गंगा फिलहाल सुरक्षित हाथों में है. यह सुकून देने वाली खबर है.

बक्से में मिले भगवान के चित्र.
बक्से में मिले भगवान के चित्र.
Last Updated : Jun 16, 2021, 7:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.