ETV Bharat / state

शाबाश पुलिस! एनकाउंटर के बाद 25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार

author img

By

Published : Dec 6, 2019, 12:28 PM IST

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. पुलिस ने पीछा करते हुए कड़कड़ मॉडल रेलवे फाटक के पास जंगल में बदमाशों को घेर लिया. इस दौरान पुलिस की गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया.

etv bharat
पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ .

गाजियाबाद: गाजियाबाद में पुलिस की लिंक रोड थाना क्षेत्र में बाइक सवार 2 बदमाशों से मुठभेड़ हो गई. जिसमें पुलिस की गोली लगने से 25 हजार का इनामी बदमाश घायल हो गया. वहीं उसका दूसरा साथी मौके से फरार हो गया.

जानकारी देते पुलिस क्षेत्राधिकारी डॉ. राकेश मिश्र.

पुलिस के रोकने पर चलाई गोली
गुरुवार को लिंक रोड थाना पुलिस होटल सनशाइन के पास चेकिंग कर रही थी. तभी लाल रंग की बाईक पर सवार 2 संदिग्ध युवकों को रुकने का इशारा किया गया. दोनों रुकने के बजाय पुलिस की ओर फायरिंग करते हुए भागने लगे. पुलिस ने पीछा कर कड़कड़ मॉडल रेलवे फाटक के पास जंगल में बदमाशों को घेर लिया. इस दौरान पुलिस की गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया. हालांकि उसका साथी मौके से भागने में सफल रहा.

इसे भी पढ़ें-दोहरे हत्याकांड में नया खुलासा, पोस्टमार्टम की रिपोर्ट ने बदला रूख

कई आपराधिक मामले में था लिप्त
पुलिस क्षेत्राधिकारी डॉ. राकेश मिश्र ने बताया कि घायल बदमाश की पहचान अली मोहम्मद निवासी सीमापुरी के रूप में हुई है. उसने बीते 11 नवंबर को सूर्य नगर में चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया था. इसके अलावा भी उस पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. उस पर SSP द्वारा 25 हजार का इनाम भी घोषित था. पुलिस ने अली मोहम्मद के पास से चोरी की पल्सर बाइक, तमंचा, कारतूस और सोने की चेन बरामद की है.

Intro:गाजियाबाद पुलिस की लिंक रोड थाना क्षेत्र में बाइक सवार दो बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। जिसमें पुलिस की गोली लगने से 25000 का इनामी बदमाश घायल हो गया। वही उसका दूसरा साथी मौके से फरार हो गया।






Body:गुरुवार को लिंक रोड थाना पुलिस होटल सनशाइन के पास चेकिंग कर रही थी। तभी लाल रंग की पर सवार दो संदिग्ध युवकों को रुकने का इशारा किया गया। दोनों रुकने के बजाय पुलिस की ओर फायरिंग करते हुए भागने लगे। पुलिस ने पीछा कर कड़कड़ मॉडल रेलवे फाटक के पास जंगल मे बदमाशों को घेर लिया। इस दौरान पुलिस की गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया हालांकि उसका साथी मौके से भागने में सफल रहा।


Conclusion:पुलिस क्षेत्राधिकारी डॉ राकेश मिश्र ने बताया कि घायल बदमाश की पहचान अली मोहम्मद निवासी सीमापुरी के रूप में हुई। उसने बीते 11 नवंबर को सूर्य नगर में चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया था। इसके अलावा भी उस पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। उस पर एसएसपी द्वारा 25000 का इनाम भी घोषित था। पुलिस ने अली मोहम्मद के पास से चोरी की पल्सर बाइक, तमंचा, कारतूस व सोने की चेन बरामद की है।

बाईट - डॉ राकेश मिश्र / पुलिस क्षेत्राधिकारी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.