ETV Bharat / state

कल किसान निकालेंगे तिरंगा यात्रा, गाजीपुर बॉर्डर पर बढ़ी सुरक्षा

author img

By

Published : Aug 4, 2021, 7:21 PM IST

किसानों के तिरंगा और कलश यात्रा के मद्देनजर गाजीपुर बॉर्डर पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गई है. अंदेशा जताया जा रहा है कि आंदोलन की आड़ में आतंकी किसी बड़ी साजिश को अंजाम देने की फिराक में हैं.

तिरंगा और कलश यात्रा को लेकर सुरक्षा बढ़ाई गई.
तिरंगा और कलश यात्रा को लेकर सुरक्षा बढ़ाई गई.

गाजियाबाद: गाजीपुर बॉर्डर पर कल होने किसानों की तिरंगा और कलश यात्रा के मद्देनजर सुरक्षा में इजाफा किया गया है. आपको बता दें कि किसानों ने कहा है कि 15 अगस्त को गाजीपुर बॉर्डर पर तिरंगा फहराने का कार्यक्रम होगा. किसान 10 दिन पहले पहुंचने शुरू होंगे.अलग-अलग इलाकों से जो किसान ट्रैक्टर पर बॉर्डर पहुंच रहे हैं, उस यात्रा को तिरंगा यात्रा और कलश यात्रा का नाम दिया गया है. कल राकेश टिकैत एमएसपी (Minimum Support Price) की खरीद में हुए एक बड़े घोटाले को लेकर खुलासा करने का दावा कर रहे हैं.

बता दें कि, 15 अगस्त से पहले ही सुरक्षा एजेंसियों अलर्ट हो गई हैं. जिसमें सभी सार्वजनिक जगहों की सुरक्षा बढ़ाई गई है. इससे पहले जून में भी सुरक्षा एजेंसियों के अलर्ट किया गया था कि किसान आंदोलन की आड़ में आतंकी किसी बड़ी साजिश को अंजाम देने की फिराक में हैं. जिसके चलते गाजीपुर बॉर्डर पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. ड्रोन कैमरे से भी यहां पर नजर रखी जाएगी. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सुरक्षा की दृष्टि से सभी इंतजाम बॉर्डर पर किए गए हैं. सिर्फ गाजीपुर बॉर्डर नहीं बल्कि आनंद विहार, नंद नगरी और लोनी बॉर्डर की सुरक्षा भी बढ़ाई गई है.

तिरंगा और कलश यात्रा को लेकर सुरक्षा बढ़ाई गई.

ये भी पढ़ें: जानिए, क्यों कांग्रेस सांसद से 'भिड़' गईं पूर्व केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर

वहीं, तिरंगा यात्रा को लेकर राकेश टिकैत ने कहा कि हमें खबर मिली है कि किसानों की कलश यात्रा और तिरंगा यात्रा के बीच में कुछ लोग शामिल होकर गड़बड़ी कर सकते हैं. उन पर हमारी पूरी नजर है. उन्होंने कहा कि हरियाणा से भी किसान जल लेकर गाजीपुर बॉर्डर पहुंच रहे हैं. इसी को हमने तिरंगा यात्रा का भी नाम दिया है. इसके बारे में पूरी जानकारी पुलिस को भी दे दी गई है. पुलिस अपना काम कर रही है.

वहीं, गाजीपुर बॉर्डर पर मौजूद बिजनौर के किसान नेता बिजेंद्र सिंह का कहना है कि हमने अपनी सुरक्षा का इंतजाम खुद भी किया है. हमें पता है कि हमारे आंदोलन को बदनाम करने के लिए इसमें कुछ असामाजिक तत्व शामिल हो सकते हैं. जिन पर हमारी पूरी तरह से नजर है. किसी भी तरह की गड़बड़ी की सूचना तुरंत पुलिस को दी जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.