ETV Bharat / state

कूलर की दुकान में जा घुसा गर्मी से परेशान लंगूर, देखें वीडियो

author img

By

Published : Jun 14, 2019, 11:30 PM IST

यह लंगूर किसी तमाशा दिखाने वाले का था, जो यहां पर आया था और उसके हाथ से छूटकर लंगूर भाग गया था. हालांकि लोगों की मदद से उसे पकड़ लिया गया है.

कूलर की दुकान के अंदर बैठा लंगूर.

नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिल्ली-एनसीआर में भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है, जिससे जानवरों का भी जीना बेहाल हो गया है. गाजियाबाद में गर्मी से परेशान एक लंगूर पंखे और कूलर की दुकान में जा घुसा. काफी देर तक वह दुकान में बैठा रहा. कुछ देर बाद वह एक घर के छत पर जाकर बैठ गया. जिसे देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गई.

कूलर की दुकान के अंदर बैठा लंगूर.
लंगूर को देखने के लिए उतावले दिखे लोग

मामला गाजियाबाद स्थित अंबेडकर रोड के पास जटवाड़ा इलाके का है. जहां पर एक लंगूर पंखे और कूलर की दुकान में जा घुसा. इससे पहले यह लंगूर छत पर गया और छत के रास्ते से यह पंखे और कूलर की दुकान में वापस आ गया. काफी मशक्कत के बाद लंगूर को बाहर निकाला जा सका.

बताया यह जा रहा है कि यह लंगूर किसी तमाशा दिखाने वाले का था, जो यहां पर आया था और उसके हाथ से छूटकर भाग गया था. हालांकि लोगों की मदद से उसे पकड़ लिया गया. लंगूर के तमाशे को देखने के लिए काफी लोगों की भीड़ जमा हो गई.





गाज़ियाबाद । भीषण गर्मी ने जानवरों को भी परेशान कर दिया है। गाजियाबाद में एक लंगूर पंखे और कूलर की दुकान में जा घुसा। काफी देर तक वह दुकान में घुसा रहा। कुछ देर  जाकर एक छत पर भी बैठा रहा। और काफी मशक्कत के बाद उसे बाहर निकाला गया। वीडियो देखिए।


मामला गाजियाबाद में अंबेडकर रोड के पास जटवाड़ा इलाके का है। जहां पर एक पंखे और कूलर की दुकान है। इस दुकान में एक लंगूर जा घुसा। इससे पहले यह लंगूर छत पर चला गया था। और छत के रास्ते से यह पंखे और कूलर की दुकान में वापस आ गया। काफी मशक्कत के बाद लंगूर को बाहर निकाला जा सका। लोगों ने वीडियो भी बनाया।

तस्वीरें साफ तौर पर दर्शाती हैं कि किस तरह से गर्मी का कहर इंसानों के साथ-साथ जानवरों को भी परेशान कर रहा है। शायद उसने सोचा होगा की पंखे और कूलर की दुकान में घुसकर उसे थोड़ी बहुत गर्मी से राहत मिल जाए। इसलिए दुकान में जा घुसा।

बताया यह जा रहा है कि यह लंगूर किसी तमाशा दिखाने वाले का था जो यहां पर आया था। और उसके हाथ से छूटकर लंगूर भाग गया था। हालांकि लोगों की मदद से उसे पकड़ लिया गया। लंगूर के इस अनोखे तमाशे को देखने के लिए काफी लोगों की भीड़ एकजुट हो गई।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.