ETV Bharat / state

लोनी: जरूरतमंदों को फोन कॉल पर खाना पहुंचा रहे विधायक प्रतिनिधि

author img

By

Published : Apr 6, 2020, 11:02 AM IST

लोनी विधायक प्रतिनिधि पण्डित ललित शर्मा ने 1500 से भी ज्यादा परिवारों के घर तक फोन कॉल पर भोजन पहुंचाया है. उन्होंने कहा कि प्रत्येक लोनी नगर पालिका निवासी हमारा परिवार है और उन सभी की सेवा के लिए हम वचनबद्ध हैं.

delivering food on phone call
लोनी विधायक प्रतिनिधि फोन कॉल पर पहुंचा रहे खाना.

गाजियाबादः लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर के प्रतिनिधि और भाजपा नेता पंडित ललित शर्मा ने मां अन्नपूर्णा की कृपा से चल रहे भंडारे से लगभग 1500 से भी ज्यादा लोगों को भोजन पहुंचाया है. वहीं लेखा फार्म हाउस में संचालित दूसरे 'विधायक रसोई' के द्वारा 15 हजार से भी ज्यादा परिवारों को भोजन पहुंचाने का कार्य निर्बाध जारी रहा है.

लोनी में फोन कॉल पर पहुंचा रहे खाना.

विधायक प्रतिनिधि पण्डित ललित शर्मा ने बताया कि भोजन में प्रतिदिन बदलाव किया जाता है और जरूरत एवं आये हुए कॉल के आधार पर रसोई की क्षमता बढ़ाई गई है. गैर सरकारी संगठन भी मदद को आगे आए हैं.

उन्होंने बताया कि इस नेक काम में बड़ी संख्या में संघ, बजरंग दल, भारतीय मजदूर संघ, विहिप एवं भाजपा आदि के कार्यकर्ता अपनी सेवाएं दे रहे हैं. फोन कॉल पर बाइक के माध्यम से भोजन पहुंचाया जा रहा है. कॉल सेंटर की टीम में गौरव शर्मा, विकास शर्मा व शिवम बंसल शामिल हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.