ETV Bharat / state

किसानों से मुलाकात करने गाजीपुर बॉर्डर पहुंचे अधिकारी

author img

By

Published : Mar 12, 2021, 2:29 PM IST

गाजीपुर बॉर्डर पर पिछले करीब 100 दिनों से ज्यादा समय से केंद्र सरकार के जरिए लाए गए तीनों कृषि कानूनों के खिलाफ किसान अपनी मांगों को लेकर बैठे हैं. वहीं दिल्ली-एनसीआर में हुई बारिश के कारण आंदोलन स्थल पर गंदगी फैल गई. जिसके बाद गाजियाबाद जिला प्रशासन के अधिकारी किसानों से मुलाकात करने पहुंचे.

किसानों से मुलाकात करने गाजीपुर बॉर्डर पहुंचे अधिकारी.
किसानों से मुलाकात करने गाजीपुर बॉर्डर पहुंचे अधिकारी.

नई दिल्ली/गाजियाबाद: केंद्र सरकार के जरिए लाए गए तीनों कृषि कानूनों के खिलाफ गाजीपुर बॉर्डर समेत राजधानी दिल्ली की अन्य सीमाओं पर किसानों का आंदोलन जारी है. सर्दी के मौसम में शुरू हुआ किसान आंदोलन अब गर्मी के मौसम में प्रवेश कर चुका है. आंदोलन को अब 100 दिन से अधिक हो चुके हैं.

जानकारी देते प्रदेश अध्यक्ष भाकियू.

वहीं शुक्रवार सुबह मौसम ने भी करवट ली और बारिश हुई. जिसके बाद आंदोलन स्थल पर गंदगी फैल गई. गाजियाबाद जिला प्रशासन के अधिकारी किसानों से मुलाकात करने पहुंचे. अपर जिलाधिकारी नगर शैलेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि मौसम काफी बदल गया है, बारिश भी हुई है. अभी हम किसानों के साथ बैठे, जिनसे इस सभी मसलों पर बातचीत हुई है. लाइट, पानी की व्यवस्था और साफ सफाई जैसी समस्याओं का शाम तक निस्तारण कर दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें:-गाजीपुर बॉर्डर: आंधी से उखड़ा टेंट, खुले आसमान के नीचे चल रही पाठशाला

भारतीय किसान यूनियन के उत्तरप्रदेश अध्यक्ष राजवीर सिंह जादौन ने बताया कि आंदोलन स्थल पर सफाई, पानी, बिजली आदि मसले पर बात हुई. स्थल के पास गंदगी भी हो गई है, जिससे दुर्गंध भी आ रही है. इसके अलावा गर्मियों में बीमारी भी फैलती है. जिला प्रशासन के साथ बैठक हुई, हमारी समस्याओं का जल्द ही सुलझाने की बात कही है. समस्याओं पर ज्यादा हम लोग चिंतित नहीं है, हम आंदोलनकारी है, समस्या हमारे इरादों को नहीं हिला सकती है.

ये भी पढ़ें:-किसान आंदोलन: गाजीपुर बॉर्डर पर चल रहा दो बेड का मिनी अस्पताल

बैठक में भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गौरव टिकैत, उत्तर प्रदेश अध्यक्ष राजवीर जादौन, जिलाध्यक्ष बिजेंद्र यादव समेत अपर जिलाधिकारी नगर शैलेंद्र कुमार सिंह और एसपी सिटी (2) ज्ञानेंद्र सिंह, कौशाम्बी थाना इंचार्ज महेंद्र सिंह मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.