ETV Bharat / state

नकली नोट छापने वाले दो युवक गिरफ्तार, प्रिंटर, लैपटॉप व फेक करेंसी बरामद

author img

By

Published : Apr 16, 2022, 2:28 PM IST

ग्रेटर नोएडा के ईकोटेक-3 थाने की पुलिस टीम ने एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है. जो नकली नोट बाजार में चलाने का काम कर रहा था. पुलिस ने उससे पूछताछ की तो अपने उस साथी का भी नाम बताया है, जिसके द्वारा नकली नोट छापने का काम किया जाता था.

नकली नोट छापने वाले दो युवक गिरफ्तार
नकली नोट छापने वाले दो युवक गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा : ग्रेटर नोएडा के ईकोटेक-3 थाने की पुलिस टीम ने एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है, जो नकली नोट बाजार में चलाने का काम कर रहा था. पुलिस ने उससे गहनता से पूछताछ की तो उसने अपने उस साथी का भी नाम बताया है, जिसके द्वारा नकली नोट छापने का काम किया जाता था. पूछताछ में सामने आया कि यू-ट्यूब से नकली नोट छापने का तरीका सीखकर इन युवकों ने कमाई शुरू कर दी.

आरोपी कम पढ़े और बुजुर्ग दुकानदारों के यहां नकली नोट चलाने का काम करते थे. पुलिस ने इनके कब्जे से नकली नोट छापने की मशीन, लैपटॉप और 1400 फेक रुपए बरामद की है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज करके जेल भेज दिया है.

नकली नोट छापने वाले दो युवक गिरफ्तार

यह भी पढ़ें- दो पुलिसकर्मी और दो अन्य ने फर्जी एसटीएफ बनकर लूटे हजारों रुपये


पुलिस ने आरोपी त्रिवेन्द्र मूल निवासी ग्राम शहवाजपुर दौलत, थाना खुर्जा देहात, जनपद बुलन्दशहर को वर्तमान पता तुस्याना, थाना इकोटेक-3 को हबीबपुर से नकली नोट चलाते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया. जबकि, उसका साथी विकास सिंह पुत्र मुकेश कुमार निवासी मूल पता बालाजीपुरम औरंगाबाद, नियर आरवीएस गार्डेन, थाना हाइवे मथुरा, वर्तमान पता ग्राम छलेरा, सेक्टर-44, थाना सेक्टर-39 को नकली नोट बनाते हुए ग्राम छलेरा से गिरफ्तार किया है.

डीसीपी हरीश चंदर ने बताया कि अभियुक्त विकास गाड़ी चलाने का काम करता था. गाड़ी खराब होने के कारण बेरोजगार हो जाने पर अभियुक्त ने यू-ट्यूब पर नकली नोट बनाने का विडियो देखकर नकली नोट बनाने लगा. दूसरा आरोपी त्रिवेन्द्र नकली नोट भोले-भाले, बुजुर्ग व अनपढ़ ठेले वालों से 10-20 रुपए का सामान लेकर चलाता था.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.