ETV Bharat / state

अयोध्या रामलीला: 14 भाषाओं में होगा टेलीकास्ट, कई नेता-अभिनेता निभाएंगे किरदार

author img

By

Published : Sep 18, 2020, 10:31 PM IST

लक्ष्मण किला में रामलीला का आयोजन.
लक्ष्मण किला में रामलीला का आयोजन.

रामलीला का आयोजन 17 से 25 अक्टूबर तक अयोध्या में लक्ष्मण किला (सरयू नदी तट) में होने जा रहा है. इसमें दर्शकों को जाने की अनुमति नहीं है. यह रामलीला सिर्फ सैटलाइट चैनल्स, यूट्यूब चैनल और अन्य सोशल मीडिया चैनल्स पर ही दिखाई जाएगी.

नई दिल्ली: अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर की खुशी में अयोध्या की सरयू नदी के तट पर एक विशेष रामलीला का आयोजन किया जा रहा है. इस रामलीला में उत्तर-पूर्वी दिल्ली से भाजपा सांसद मनोज तिवारी, रवि किशन और रजा मुराद जैसे दिग्गज नेता और अभिनेता शामिल होंगे. ये रामलीला कुल 14 भाषाओं में दिखाई जाएगी.

लक्ष्मण किला में रामलीला का आयोजन.

शुक्रवार को दिल्ली के ली मेरिडियन होटल में सांसद मनोज तिवारी ने बताया कि भगवान राम की लीला हिंदी, इंग्लिश, भोजपुरी, तमिल, तेलुगू, कन्नड़, मराठी, पंजाबी, उर्दू, राजस्थानी, हरयाणवी, बंगला, मैथिली, ओड़िया भाषा में दिखाई जाएगी. ये लाइव तो होगी ही साथ ही इसे रिकॉर्ड भी किया जाएगा ताकि इसे लोग बाद में भी देख सकें. रामलीला कमेटी के अध्यक्ष सुभाष मलिक ने कहा कि हमारी यही कोशिश है कि भगवान राम की लीला दुनिया के हर कोने में पहुंचे और दुनिया की हर भाषा में रामलीला दिखाई जाए.

ये कलाकार निभाएंगे किरदार
रामलीला का आयोजन 17 से 25 अक्टूबर तक अयोध्या में लक्ष्मण किला (सरयू नदी तट) में होने जा रहा है. इसमें दर्शकों को जाने की अनुमति नहीं है. यह रामलीला सिर्फ सैटलाइट चैनल्स, यूट्यूब चैनल और अन्य सोशल मीडिया चैनल्स पर ही दिखाई जाएगी.

मनोज तिवारी इसमें अंगद की भूमिका में नजर आएंगे तो वहीं रवि किशन भरत बनेंगे. फिल्म स्टार बिंदु दारा सिंह हनुमान के रूप में, फिल्म स्टार असरानी नारद मुनी के रूप में, फिल्म स्टार रजा मुराद अहिरावण के रूप में, फिल्म स्टार शाहबाज खान रावण के रूप में नजर आएंगे. इसी तरह फिल्म स्टार अवतार गिल सुबाहु और जनक के किरदार में, फिल्म स्टार राजेश पुरी निषादराज के किरदार में, अभिनेत्री रितु शिवपुरी कैकई के किरदार में, अभिनेता राकेश बेदी विभीषण के किरदार में, अभिनेता राकेश बेदी की बेटी सुलोचना के किरदार में नजर आएंगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.