ETV Bharat / state

नोएडा: पुलिस ने चलाया भिक्षावृत्ति रोकथाम पर जागरूकता अभियान

author img

By

Published : Jan 2, 2021, 10:18 PM IST

पुलिस उपायुक्त महिला एवं बाल सुरक्षा वृंदा शुक्ला ने आज नोएडा के झोपड़ बस्ती में बाल भिक्षावृत्ति की रोकथाम के लिए अभियान चलाते हुए लोगों को जागरुक किया. यह अभियान पूरे प्रदेश में 15 दिन के लिए चलाया जाएगा.

भिक्षावृत्ति रोकथाम के लिए चला जागरूकता अभियान.
भिक्षावृत्ति रोकथाम के लिए चला जागरूकता अभियान.

नोएडा: पुलिस उपायुक्त महिला एवं बाल सुरक्षा वृंदा शुक्ला ने शनिवार को नोएडा के झोपड़ बस्ती में बाल भिक्षावृत्ति की रोकथाम के लिए अभियान चलाते हुए लोगों को जागरुक किया. यह अभियान पूरे प्रदेश में 15 दिन के लिए चलाया जाएगा. इस अभियान के अंर्तगत गौतम बुद्ध नगर जिले के साथ प्रदेश में भी संबंधित अधिकारीयों द्वारा स्लम बस्तियों में जाकर लोगों को बच्चों से भिक्षा न मंगवाने के लिए जागरूक करने का काम किया जाएगा. इसी अभियान के तहत आज डीसीपी महिला सुरक्षा नोएडा के सेक्टर 63 स्थित एक स्लम बस्ती में गईं और वहां रहने वाले लोगों से मुलाकात कर बच्चों से भिक्षावृत्ति ना कराएं इसके लिए जागरूक करने का काम किया. साथ ही उन्होंने बच्चों को शिक्षा मुफ्त दिए जाने का भी आश्वासन दिया.

भिक्षावृत्ति रोकथाम के लिए चला जागरूकता अभियान.

महिला एवं बाल सुरक्षा डीसीपी गईं स्लम बस्तियों में
उत्तर प्रदेश के महानिदेशक और अपर महानिदेशक महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन उत्तर प्रदेश लखनऊ के आदेश का अनुपालन जमीनी स्तर पर कराने के लिए पुलिस उपायुक्त महिला एवं बाल सुरक्षा वृंदा शुक्ला आज नोएडा के सेक्टर 63 स्थित स्लम बस्तियों में जाकर वहां रहने वाले लोगों से मुलाकात की. डीसीपी महिला एवं बाल सुरक्षा ने स्लम बस्तियों में रहने वाले लोगों से आह्वान किया कि कोविड-19 महामारी को देखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग के साथ ही मास्क का भी विशेष प्रयोग करें.

स्लम बस्तियों के बच्चों की कि भिक्षावृत्ति
उन्होंने स्लम बस्तियों में रहने वाले बच्चों द्वारा भिक्षावृत्ति किए जाने की रोकथाम के लिए लोगों से आह्वान भी किया कि अपने बच्चों को भिक्षावृत्ति के लिए घर से बाहर ना भेजें. साथ ही उन्होंने बच्चों को स्कूल और उन्हें शिक्षा दिए जाने का भी आह्वान दिया. उन्होंने निशुल्क शिक्षा स्लम बस्तियों के अंदर ही दिए जाने का आश्वासन दिया है. जिसे उन्होंने जल्द पूरा करने की बात कही. यह जागरूकता अभियान उन्होंने विशेष तौर पर लोगों के बीच जाकर किया कि बच्चों से भिक्षावृत्ति न कराई जाए.

पुलिस उपायुक्त महिला एवं बाल सुरक्षा का कहना

भिक्षावृत्ति की रोकथाम के लिए 15 दिवसीय चलाए गए जागरूकता अभियान के संबंध में डीसीपी महिला एवं बाल सुरक्षा वृंदा शुक्ला ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में बताया कि यह अभियान सिर्फ नाम के लिए नहीं बल्कि जमीनी स्तर पर दिखे. इसके लिए इस अभियान के चलाया जा रहा है. झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले बच्चे शिक्षा के अभाव के चलते उनके परिवार के लोग उनसे भिक्षावृत्ति कराते है. जिस की रोकथाम के लिए स्लम बस्तियों के बच्चों को निशुल्क शिक्षा दिए जाने की भी योजना बनाई गई है. जो जल्द ही जमीनी स्तर पर दिखाई देगी. कुछ सामाजिक संगठनों और कंपनियों से वार्ता कर इस संबंध में एएमयू कर अमल में लाया जाएगा. गौतम बुद्ध नगर जिले में करीब 4 स्थानों को चिन्हित किया गया है, और उन जगहों पर रहने वाले बच्चों को किसी भी हाल में भिक्षावृत्ति करने से रोका जाएगा. वहीं अन्य बच्चों पर भी विशेष ध्यान रखा जाएगा. जो भिक्षावृत्ति में लगे हुए है. 15 दिनों के अभियान के बाद भी इस कार्यक्रम को जारी रखा जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.