कांवड़ यात्रा को लेकर नोएडा कमिश्नरी तीन जोन और 23 सेक्टर में बंटी, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

author img

By

Published : Jul 19, 2022, 1:10 PM IST

etv bharat

कांवड़ यात्रा को लेकर नोएडा पुलिस ने कमिश्नरी को तीन जोन और 23 सेक्टर में बांटा है. इसके साथ ही पुलिस ने कांवड़ियों को लेकर रोड मैम भी तैयार किया है. आम रूट के साथ ही मेजर रूट पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है.

नोएडा: सावन के महीने में होने वाली कावड़ यात्रा में किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी ना हो, इसके लिए नोएडा पुलिस ने पूरी कमिश्नरी को तीन जोन और 23 सेक्टर में बांट दिया है. नोएडा पुलिस जमीनी स्तर पर निगरानी रखने के साथ ही हवाई मार्ग से भी कांवड़ियों पर निगरानी रखेगी. इसके साथ ही बिजली, पानी की सुविधा कांवड़ियों के लिए की जाएगी. साथ ही मेडिकल की सुविधा देने का भी इंतजाम किया गया है.

बता दें कि जिन स्थानों पर कांवड़िए रुकेंगे वहां पर सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए हैं. सिविल पुलिस के साथ ही पीएसी के जवान भी लगाए गए हैं. वहीं, यातायात में किसी प्रकार की कोई बाधा उत्पन्न न हो इसके लिए भारी संख्या में ट्रैफिक पुलिस को भी तैनात किया गया है. वहीं, इस संबंध में एडिशनल डीसीपी नोएडा रणविजय सिंह के मुताबिक, 8 मेजर रोड चिह्नित की गई हैं, जहां शराब और मीट की दुकानें बंद रहेंगी. उन्होंने बताया कि बीते सालों में हुई कांवड़ यात्रा में जो-जो दिक्कतें आईं थीं, उनसे सीखते हुए इस बार सभी दिक्कतों को दूर करने की कोशिश की है और पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

जानकारी देते एडिशनल डीसीपी नोएडा रणविजय सिंह

यह भी पढ़ें: मेरठ में कांवड़ यात्रा को लेकर कड़ी सुरक्षा, पुलिस ने बढ़ाई चौकसी

कांवड़ यात्रा को लेकर एडिशनल डीसीपी नोएडा रणविजय सिंह ने बताया कि पुलिस विभाग, ट्रैफिक विभाग, फायर बिग्रेड के साथ ही अन्य सहयोगी विभाग ने भी अपनी पूरी तैयारियां कर ली हैं. स्वास्थ्य की टीमें जगह-जगह पर लगाई गई हैं. जहां किसी भी प्रकार की समस्या आने पर तत्काल उसे दूर करने का काम करेंगे. सामाजिक और धार्मिक सौहार्द किसी के द्वारा बिगाड़ा ना जा सके इस पर विशेष ध्यान रखते हुए लोकल इंटेलिजेंस यूनिट को भी लगाया गया है. सोशल मीडिया के साथ ही अन्य माध्यम से अफवाह फैलाने वालों पर भी विशेष नजर रखी जा रही है. उन्होंने बताया कि नोएडा पुलिस के साथ-साथ दूसरी एजेंसियां भी कावड़ यात्रा पर पर नजर बनाये रखेंगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.