ETV Bharat / state

ग्रेटर नोएडा: पुलिस ने पकड़ी अवैध शराब की खेप, दो तस्कर गिरफ्तार

author img

By

Published : Feb 3, 2020, 11:35 PM IST

ग्रेटर नोएडा में थाना जारचा पुलिस ने शराब की बड़ी खेप के साथ 2 तस्करों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार शातिर तस्कर पानी के टैंकर में छुपाकर 200 पेटी शराब बुलंदशहर ले जा रहे थे.

etv bharat
दो तस्कर गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा: जारचा पुलिस ने चेकिंग के दौरान शराब की खेप के साथ 2 शराब तस्करों को गिरफ्तार किया. इन तस्करों के कब्जे से 200 पेटी अवैध शराब और पानी का टैंकर बरामद किया गया है. बरामद की गई शराब की कीमत 20 लाख बताई जा रही है. गिरफ्तार तस्कर अवैध शराब को बुलंदशहर में सप्लाई करने जा रहे थे.

मुखबिर की सूचना पर पकड़े 2 ट्रैक्टर
थाना जारचा पुलिस को मुखबिर ने सूचना दी कि झाल से नहर की पटरी होते हुए 2 ट्रैक्टर, जिनमें पीछे टैंकर लगा है, टैंकरों में शराब लेकर बुलन्दशहर की तरफ निकले हैं. सूचना पर चैना बार्डर पर थाना जारचा पुलिस सूचित जगह पहुंची और ट्रैक्टर का इंतजार करने लगी. पुलिस को देख दोनों चालक ट्रैक्टर बंद कर भागने लगे. बल प्रयोग कर पुलिस ने दोनों ट्रैक्टर चालकों को अवैध शराब सहित पकड़ लिया.

दो तस्कर गिरफ्तार.

पुलिस के हाथ आए तस्कर
पुलिस के हाथ आए दोनों बदमाशों की पहचान राहुल और जसवीर के रूप में हुई है. दोनों हरियाणा के सोनीपत जिले के रहने वाले हैं. राहुल सोनीपत के कुराड थाना मुरथल का रहने वाला है और दूसरा बदमाश जसवीर रोना थाना खरखौदा का रहने वाला है. पूछताछ में दोनों ने बताया कि वो लोग अपने दोनों टैंकरों में हरियाणा से अंग्रेजी शराब भरकर बुलंदशहर ले जा रहे थे.

पैसा कमाने की चाह में करते थे तस्करी
इण्डो ट्रैक्टर के टैंकर की तलाशी से 95 पेटी अंग्रेजी शराब, हरियाणा की व्हिस्की और महिन्द्रा ट्रेक्टर के टैंकर से बरामद 105 पेटी अवैध शराब, हरियाणा की व्हिस्की बरामद हुई है. जानकारी के मुताबिक दोनों ज्यादा पैसा कमाने के इरादे से लिए अवैध रूप से हरियाणा की शराब उक्त वाहनों से तस्करी कर रहे थे.

पुलिस बदमाशों के रिकॉर्ड खंगालने में जुटी
पकड़े गए शराब तस्करों के बारे में पुलिस का कहना है कि दोनों ही आरोपियों ने अब तक कितनी बार शराब की तस्करी की है, इसकी जांच की जा रही है. साथ ही इनके गैंग में और कितने लोग शामिल हैं, इसकी जानकारी की जा रही है. बदमाशों के पास से 200 पेटी शराब बरामद की गई है. साथ ही तस्करी के लिए इस्तेमाल किए गए ट्रैक्टर भी जब्त किए गए है.

Intro:ग्रेटर नोएडा -ग्रेटर नोएडा की जारचा पुलिस को आज उस समय बड़ी कामयाबी मिली जब चेकिंग के दौरान शराब की खेप के साथ 2 शराब तस्करों को गिरफ्तार किया ।इन तस्करों के कब्जे से 200 पेटी अवैध शराब व पानी का टैंकर बरामद किया गया है ।इस शराब की कीमत सहित टोटल सामान की 20 लाख की बरामदगी बताई जा रही है ।ये लोग ये शराब बुलंदशहर में सप्लाई करने जा रहे थे ।Body:पानी टैंकर में शराब
पुलिस की गिरफ्त में खड़े ये ये लोग शातिर किस्म के शराब तस्कर है.। जो कि बड़े ही शातिर तरीके से पानी के टैंकर में छुपाके शराब की तस्करी किया करते थे ।टैंकर में आगे की साइड शराब होती थी और पीछे की तरफ पानी होता था। जिससे की अगर कोई निकाले तो पानी ही निकले ।फिलहाल पुलिस ने इन दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है ।
मुखबिर की सूचना पर पकड़ी गई शराब
थाना जारचा पुलिस को मुखविर ने सूचना दी कि झाल से नहर की पटरी होते हुए 2 ट्रैक्टरों, जिनमे पीछे टैंकर लगा है। टैंकरों में शराब लेकर बुलन्दशहर की तरफ निकले हैं। मुखविर की सूचना पर चैना बार्डर पर थाना जारचा पुलिस आने वाले टैंकरों का इंतजार करने लगे। इसी बीच दोनो ट्रैक्टर दिखायी दिये नजदीक आने पर रोकने का प्रयास किया तो दोनो चालक ट्रैक्टर बंद कर भागने लगे, बल प्रयोग कर अभियुक्तो को पकड लिया गया ।
तस्करों को पुलिस ने पकड़ा
ट्रैक्टर के ड्राईवर का नाम पता पूछा तो राहुल पुत्र अनिल निवासी कुराड थाना मुरथल जिला सोनीपत हरियाणा एवं दूसरे ट्रैक्टर पर बैठे चालक ने अपना नाम जसवीर पुत्र ईश्वर निवासी रोना थाना खरखौदा जिला सोनीपत हरियाणा बताया तथा बताये कि हम लोग अपने दोनो टैंकरों में हरियाणा से अंग्रेजी शराब भरकर बुलन्दशहर ले जा रहे थे।
बरामद शराब
इण्डो फार्म ट्रैक्टर के टैंकर की जामा तलाशी से 95 पेटी अंग्रेजी शराब क्रेजी रोमियो, आफिसर ब्लू, इम्पीरियल ब्लू व्हिस्की हरियाणा मार्का तथा महिन्द्रा ट्रेक्टर के टैंकर से बरामद 105 पेटी अवैध शराब क्रेजी रोमियो, आफिसर ब्लू , इम्पीरियल ब्लू व्हिस्की हरियाणा मार्का बरामद हुई। इनके द्वारा अपने आर्थिक लाभ एवं स्वार्थ के हित की पूर्ति के लिए अवैध रूप से हरियाणा की शराब उक्त वाहनों से तस्करी कर परिवहन किया जा रहा था।
Conclusion:पुलिस का कहना
पकड़े गए शराब तस्करों के बारे में पुलिस का कहना है कि दोनों ही आरोपी द्वारा अब तक कितनी बार शराब की तस्करी की गई है, इसकी जांच की जा रही है। साथ ही इनके गैंग में और कितने लोग शामिल हैं इसकी जानकारी की जा रही है।
अभियुक्तगणों के कब्जे से 200 पेटी हरियाणा निर्मित अंग्रेजी अवैध शराब बरामद हुई है एवं 2 ट्रेक्टर मय टैंकर बरामद किए गए है । जिनकी कीमत करीब 20 लाख बताई गई है ।
बाईट -राजेश सिंह (डीसीपी थर्ड जोन)
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.