ETV Bharat / state

नोएडा: डीएम ने ब्लड डोनेशन कैंप का किया उद्घाटन

author img

By

Published : Aug 31, 2020, 1:51 AM IST

गौतमबुद्धनगर जिले के डीएम सुहास एल वाई ने ब्लड डोनेशन कैंप का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि ब्लड की कमी नहीं होने देंगे. ये कैंप स्वास्थ्य विभाग और निजी संस्था की ओर से आयोजित किया गया था.

etv bharat
डीएम ने किया ब्लड डोनेशन कैंप का उद्घाटन.

नोएडा: गौतमबुद्धनगर के जिलाधिकारी सुहास एल वाई ने नोएडा सेक्टर- 56 में ब्लड डोनेशन कैंप का उद्घाटन किया. इस कैंप का आयोजन स्वास्थ्य विभाग और निजी संस्था लक्ष्मी नारायण मंदिर ट्रस्ट ने किया था. इस दौरान लोगों से ब्लड डोनेशन और प्लाज्मा डोनेशन की अपील की गई.

डीएम ने किया ब्लड डोनेशन कैंप का उद्घाटन.

डीएम सुहास एलवाई ने बताया कि जिले में लोग स्वेच्छा से ब्लड डोनेट कर रहे हैं. निजी संस्थाओं से टाईअप कर ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया जा रहा है. रोटरी ब्लड बैंक की मदद से सेक्टरों/ सोसायटी में ब्लड डोनेशन कैंप लगाया गया है. डीएम ने बताया कि एक साथ पांच लोग वैन में ब्लड डोनेशन कर सकते हैं. उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि जिला प्रशासन शासन स्तर पर भी ब्लड डोनेशन वैन का प्रस्ताव भेजा गया है.



कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण के बीच ब्लड की आपूर्ति के लिए जिला प्रशासन निजी संस्थाओं का साथ मिलकर ब्लड डोनेशन कैंप लगा रहा है. जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. वीबी ढाका ने बताया कि अस्पताल में सिजेरियन के वक्त ब्लड की जरूरत होती है. ऐसे में कमी को पूरा करने के लिए हर रविवार को निजी संस्था के सहयोग से कैंप लगाया जाएगा, ताकि आने वाले वक्त में ब्लड की कमी न हो.

बता दें कि ब्लड डोनेशन कैंप में डीएम सुहास एल वाई के साथ मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. दीपक ओहरी, जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. वीवी धाकड़ समेत निजी संस्था के कई पदाधिकारी मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.