ETV Bharat / state

यूपी 'बस' विवाद पर विवादित ट्वीट कर फंसे कांग्रेस के नेता, नोएडा में FIR दर्ज

author img

By

Published : May 20, 2020, 11:31 PM IST

वकील अश्विनी उपाध्याय ने बताया कि हरियाणा कांग्रेस नेता पंकज पुनिया के खिलाफ उन्होंने नोएडा के सेक्टर-39 में एफआईआर दर्ज कराई है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता पंकज पूनिया ने अपने ट्विटर पर अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया और हिंदू धर्म को बदनाम करने की कोशिश की है.

कांग्रेस नेता पंकज पुनिया
कांग्रेस नेता पंकज पुनिया

नोएडा: राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा में सीएम योगी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने पर हरियाणा के कांग्रेस नेता पकंज पुनिया पर एफआईआर दर्ज किया गया है. वकील अश्विनी उपाध्याय ने सेक्टर-39 कोतवाली में यह एफआईआर दर्ज कराया है. पंकज पुनिया के खिलाफ कई धाराओं में एफआईआर दर्ज किया गया है.

कांग्रेस नेता पंकज पुनिया के खिलाफ मुकदमा दर्ज.

वकील अश्विनी उपाध्याय ने बताया कि हरियाणा कांग्रेस नेता पंकज पुनिया के खिलाफ उन्होंने सेक्टर-39 में एफआईआर दर्ज कराई है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता पंकज पूनिया ने अपने ट्विटर पर अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया और हिंदू धर्म को बदनाम करने की कोशिश की है. सीएम योगी पर अभद्र टिप्पणी की, आरएसएस को बदनाम करने की कोशिश की. ऐसे में उनके खिलाफ FIR दर्ज कराई गई है. उन्होंने नोएडा पुलिस से अपील करते हुए कहा कि जल्द से जल्द ऐसे लोगों पर कार्रवाई की जाए.

ये भी पढ़ें- आगरा से अजय कुमार लल्लू की हुई गिरफ्तारी, लखनऊ पहुंच रही पुलिस टीम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.