ETV Bharat / state

नोएडा के जामा मस्जिद के इमाम ने दिया भाईचारे का संदेश, कहा- मजहब नहीं सिखाता आपस में बैर रखना

author img

By

Published : May 3, 2022, 10:46 PM IST

नोएडा की जामा मस्जिद में हजारों लोगों ने ईद के मौके पर नमाज अता की. इस मौके पर ईटीवी भारत ने जामा मस्जित के इमान से की एक्सक्लुसिव बातचीत.

नोएडा के जामा मस्जिद के इमाम ने दिया भाईचारे का संदेश
नोएडा के जामा मस्जिद के इमाम ने दिया भाईचारे का संदेश

नोएडा: नोएडा की जामा मस्जिद में आज ईद के मौके पर हजारों लोगों ने नमाज अता की और देश में धार्मिक सौहार्द बरकरार रहने की दुआ की. इस मौके पर ईटीवी भारत से एक्सक्लुसिव बातचीत करते हुए नोएडा के सेक्टर-8 स्थित जामा मस्जिद के इमाम ने कहा कि "मजहब हमें एक दूसरे से बैर रखना नहीं सिखाता है, बल्कि मजहब हमें एक दूसरे के साथ भाईचारे के साथ रहना सिखाता है. अगर हम भाईचारे से रहेंगे तो अपनी तो तरक्की होगी साथ ही वतन की भी तरक्की होगी."

उन्होंने कहा कि "जिस तरह से भाईचारे के साथ पाक रमजान का महीना बिता और जिस शांति और भाईचारे से नोएडा में सब कुछ संपन्न हुआ, उसी तरह उम्मीद करते हैं वतन के अन्य जगहों पर भी शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ होगा." उन्होंने ईद के मौके पर सभी हजरात को ईद की मुबारकबाद दी. उन्होंने कहा कि "मुल्क में भाईचारा और एकता बनाए रखने की हम हर किसी से अपील करते हैं. छोटे-मोटे वाद विवाद को खत्म कर भाईचारे से एक दूसरे के साथ मिलजुल कर रहने में ही सबकी भलाई है." उन्होंने ईद के मौके पर प्रशासन द्वारा की गई व्यवस्था के लिए प्रशासन को तहे दिल से बधाई दी.

नोएडा के जामा मस्जिद के इमाम ने दिया भाईचारे का संदेश

जामा मस्जिद के इमाम ने कहा कि "मुत्तहिद हो तो बदल दोगे जमाने का निजाम, मुत्तहिर हो तो मरो और शोर मचाते हुए. एक हो जाओ तो बन सकते हो खुशीदे मूवी, वरना इन बिखरे हुए तारों से क्या बने."

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

इसे पढ़ें- गिरफ्तारी के बाद जगतगुरु ने त्यागा अन्न-जल, बोले- ताजमहल के दर्शन किए बिना नहीं लौटूंगा अयोध्या

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.