ETV Bharat / state

नोएडा में आज CM योगी करेंगे कोविड हॉस्पिटल का उद्घाटन

author img

By

Published : Aug 8, 2020, 9:43 AM IST

उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ नोएडा में कोविड हॉस्पिटल का उद्घाटन करेंगे. L-1, L-2, L-3 सुविधाओं से लैस हॉस्पिटल में माइल्ड और सीरियस मरीजों का इलाज किया जा सकेगा.

noida news
CM योगी करेंगे नोएडा में कोविड हॉस्पिटल का उद्घाटन.

नोएडा: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कुछ ही देर में सेक्टर 39 कोविड हॉस्पिटल का उद्घाटन करेंगे. हॉस्पिटल की 400 बेड की क्षमता है. नोएडा कोविड हॉस्पिटल की शुरुआत 180 बेड से की जा रही है. कोविड काल में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आज दूसरा दौरा है. सीएम के दौरे को लेकर चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात है. तकरीबन सुबह 9:30 बजे मुख्यमंत्री हॉस्पिटल पहुंचेंगे और हॉस्पिटल का लोकार्पण करेंगे. L1, L2, L3 सुविधाओं से लैस हॉस्पिटल में माइल्ड और सीरियस मरीजो का इलाज किया जा सकेगा.

400 बेड की है क्षमता
कोरोना काल में मुख्यमंत्री का यह दूसरा दौरा है. यूपी का शो विंडो और आर्थिक राजधानी नोएडा में संक्रमण रोकने के लिए लगातार नजर बनाए हुए हैं. बता दें टाटा ट्रांस और बिल गेट्स फाउंडेशन ने नोएडा में कोविड हॉस्पिटल तैयार किया है. हॉस्पिटल की क्षमता 400 बेड की है. अत्याधुनिक इक्विपमेंट से लैस हॉस्पिटल में सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. L1, L2, L3 सुविधाओं से लैस हॉस्पिटल में माइल्ड और सीरियस मरीजों का इलाज किया जा सकेगा. लोकार्पण के बाद मुख्यमंत्री अधिकारियों के साथ जिले का हाल जानेंगे और समीक्षा बैठक करेंगे.

700 पुलिसकर्मियों का कोविड टेस्ट
बता दें मुख्यमंत्री की ड्यूटी में तैनात 700 पुलिस कर्मियों का कोरोना टेस्ट किया गया है, ताकि पुलिस प्रशासन की तरफ से कोई चूक न हो. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लोकार्पण करने के बाद जिले के आलाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे और जरूरी दिशानिर्देश जारी करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.