ETV Bharat / state

संवेदनशील मतदान केंद्रों पर प्रशासन की पैनी नजर, ड्रोन से हो रही निगरानी

author img

By

Published : Feb 10, 2022, 2:24 PM IST

फिरोजाबाद में 20 फरवरी को तीसरे चरण में मतदान होना है. यहां 731 संवेदनशील बूथ घोषित किए गए हैं. फिरोजाबाद जिला प्रशासन की तरफ से शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं. इस बार संवेदनशील मतदान केंद्रों के इर्द-गिर्द और घर और मकान की छतों की ड्रोन से निगरानी की जा रही है.

etv bharat
संवेदनशील मतदान केंद्रों पर ड्रोन से हो रही निगरानी

फिरोजाबाद: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए फिरोजाबाद जिला प्रशासन की तरफ से हर सम्भव कदम उठाए जा रहे हैं. खासकर उन इलाकों में जहां पिछले चुनावों के दौरान हिंसा की घटनाओं को अंजाम दिया गया है. इसके चलते जिले में संवेदनशील और अति संवेदनशील बूथों को चिह्नित किया गया है. पुलिस अफसरों की तरफ से ऐसे मतदान केंद्रों के इर्द-गिर्द और घर और मकान की छतों की ड्रोन से निगरानी की जा रही है.

बता दें कि फिरोजाबाद में दिसंबर 2020 में CAA और NRC को लेकर हुए बवाल के बाद फिरोजाबाद शहर की गिनती संवेदनशील शहरों में होने लगी है. यही वजह है कि यहां जिला प्रशासन भी फूंक-फूंक कर कदम रख रहा है. यहां 20 फरवरी को तीसरे चरण में मतदान होना है. लिहाजा अधिकारियों की कोशिश है कि चुनाव हर हाल में शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हों. इसी के मद्देनजर जनपद की सभी पांचों विधानसभा सीटों पर संवेदनशील और अति संवेदनशील मतदान केंद्र चिह्नित कर लिए गए हैं. यहां सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम भी किए गए हैं.

यह भी पढ़ें- जयंत चौधरी नहीं डालेंगे वोट, जानें वजह

प्रशासन की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक, जनपद में 731 संवेदनशील बूथ हैं. इनमें टूण्डला के 112, जसराना के 92, फिरोजाबाद के 204, शिकोहाबाद के 154 और सिरसागंज के 169 बूथ शामिल हैं. जनपद में अति संवेदनशील बूथों की संख्या भी 36 है. इनमें टूण्डला में 8, जसराना में 11, फिरोजाबाद सदर में 2, शिकोहाबाद में 8 और सिरसागंज में 7 बूथ अति संवेदनशील बूथ हैं. इस बार ऐसे बूथों की ड्रोन से निगरानी की जा रही है. ऐसे मतदान केंद्रों के आसपास मकान के छतों की भी निगरानी की जा रही है. इससे यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि कहीं असामाजिक तत्वों की तरफ से चुनाव में बाधा पहुंचाने के लिए छतों पर पत्थर आदि इकट्ठे तो नहीं किए गए हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.