ETV Bharat / state

बालाजी मंदिर पर ध्वजा चढ़ाने जा रहे श्रद्धालुओं की ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी, कई घायल

author img

By

Published : Jun 28, 2022, 10:26 PM IST

फिरोजाबाद के शिकोहाबाद थाना क्षेत्र में बालाजी मंदिर पर ध्वजा चढ़ाने आ रहे श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्राली पलट गई. हादसे में कई लोग गंबीर रूप से घायल हो गए.

etv bharat
ट्रैक्टर ट्रॉली पलटी

फिरोजाबाद: जनपद के शिकोहाबाद थाना क्षेत्र में बालाजी मंदिर पर ध्वजा चढ़ाने आ रहे श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्राली के पलटने से 10 से ज्यादा लोग घायल हो गए. कुछ श्रद्धालुओं की हालत गंभीर है, जिन्हें शिकोहाबाद के संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है. बताया यह जा रहा है ट्रैक्टर ट्राली की कपलिंग टूटने से यह हादसा हुआ है.

ग्रामीणों के मुताबिक थाना मक्खनपुर क्षेत्र के गांव रसूलपुर निवासी राजन सिंह के बेटे की तबीयत अक्सर खराब रहती थी. किसी के कहने पर राजन सिंह ने शिकोहाबाद के भूड़ा नहर पुल पर स्थित बालाजी मंदिर में जाकर यह संकल्प लिया कि अगर उनका बेटा सही हो जाए तो वह मंदिर में आकर ध्वजा चढ़ाएगा. बेटा की तबीयत सही हुई तो राजन सिंह अपने परिवारजनों, गांव के कुछ लोगों और रिश्तेदारों को साथ लेकर मंगलवार को बालाजी मंदिर पर ध्वजा चढ़ाने के लिए आ रहे थे.

यह भी पढ़ें- फिरोजाबाद में 25 हजार का इनामी अभियुक्त सात साल बाद गिरफ्तार

राजन के सभी रिश्तेदार तीन ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार थे. जिनमें से एक ट्रैक्टर को पवन नामक व्यक्ति चला रहा था. बताया जा रहा है डाहिनी रोड पर एक ट्रैक्टर की अचानक कपलिंग टूट गई, जिससे ट्रैक्टर ट्रॉली में बैठे सभी श्रद्धालु रोड पर छिटककर जा गिरे. घटना से अफरा- तफरी मच गई. किसी ने मामले की जानकारी थाना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से सभी घायलों को शिकोहाबाद के संयुक्त अस्पताल भिजवाया, जहां पर 10 घायलों को भर्ती कर लिया गया है. दो लोग गंभीर रूप से घायल है, जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. कई श्रद्धालुओं को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.