ETV Bharat / state

एम्बुलेंस से तस्करी के लिए लाए गए 96 कछुए बरामद

author img

By

Published : Feb 6, 2021, 5:46 AM IST

यूपी के फिरोजाबाद जिले में वन विभाग और पुलिस की टीम ने तस्करी के मकसद से लाए गए 96 कछुओं को बरामद किया है. बताया जा रहा है कि ये कछुए एंबुलेंस से लाए गए थे. फिलहाल बरामद सभी कछुओं को यमुना नदी में छोड़ दिया गया है.

smuggled turtles recovered
फिरोजाबाद में तस्करी के लिए लाए गए कछुए बरामद.

फिरोजाबाद : जनपद में वन विभाग और पुलिस की टीम ने संयुक्त रूप से एक खाली प्लॉट से बोरों में बंद कर तस्करी के मकसद से लाए गए 96 कछुओं को बरामद किया है. इन कछुओं को यमुना नदी में छोड़ दिया गया है. इस मामले में पुलिस ने एक एंबुलेंस चालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. बताया जा रहा है कि इसी एंबुलेंस से इन कछुओं को लाया गया था.

क्षेत्रीय वन अधिकारी स्वतंत्र श्रीवास्तव ने बताया कि मुखबिर के जरिए जानकारी मिली थी कि सिरसागंज की गिहार कॉलोनी के पास एक खाली प्लॉट में कुछ बोरे रखे हैं, जिनमें कछुए हैं. इन कछुओं को रात में एक एंबुलेंस के जरिए लाया गया था और इस प्लॉट में उतार दिया गया है. इनकी तस्करी का इरादा था. इस जानकारी के बाद वन विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए इन्हें बरामद कर लिया. 14 बोरों में इन्हें छुपा कर रखा गया था

उन्होंने बताया कि इस मामले में अज्ञात एंबुलेंस चालक के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है और बरामद कछुओं को यमुना नदी में छोड़ दिया गया है. इस मामले में जांच पड़ताल के बाद अगली कार्रवाई की जाएगी. यह कछुए कहां से लाए गए और कहां ले जाए जा रहे थे, इसके बारे में पता लगाया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.