ETV Bharat / state

बकरी चराने गई नाबालिग मूक बधिर से हैवानियत, खून से लथपथ खेत में मिली

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 13, 2023, 10:08 PM IST

फिरोजाबाद में बकरियां चराने गई नाबालिग मूक बधिर से हैवानियत (cruelty deaf and dumb minor) की गई. बालिका गांववालों को खेत में बेहोश और खून से लथपथ मिली. दरिंदगी करने वाले की पहचान अभी नहीं हो सकी है. हालांकि पुलिस पड़ताल कर रही है.

फिरोजाबाद
फिरोजाबाद

फिरोजाबाद :बकरियां चराने खेत पर गई एक मूक बधिर किशोरी के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. पीड़िता खून से लथपथ खेत में पड़ी मिली. पुलिस ने पीड़िता का अस्पताल में परीक्षण कराया. साथ ही उसे इलाज के लिए जिला महिला अस्पताल में भर्ती कराया है. इस मामले में अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है. पुलिस की फोरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए हैं.

फिरोजाबाद.
फिरोजाबाद.

जब घर नहीं लौटी तो परिजनों ने शुरू की खोजबीन: मामला नगला सिंघी इलाके का है. पुलिस के मुताबिक शुक्रवार देर शाम पुलिस को जानकारी मिली कि थाना क्षेत्र के गांव में 16 साल की एक बालिका के साथ दुष्कर्म की वारदात हुई है. बालिका बकरियों को चराने के लिए खेतों की और गई थी. उसके न लौटने पर पिता ने खोजबीन शुरू की. कुछ ग्रामीणों ने बालिका को लहूलुहान हालत में एक खेत में पड़े होने की जानकारी दी. घटना से सनसनी फैल गई.

मेडीकल परीक्षण में हैवानियत की पुष्टि : जानकारी मिलने पर थाना नगला सिंघी पुलिस और सीओ टूंडला अनिवेश कुमार बालिका को लेकर जिला महिला अस्पताल पहुंचे. जहां उसे भर्ती कराया गया. साथ ही उसका डॉक्टरी परीक्षण भी कराया गया. मेडीकल परीक्षण में बालिका के साथ हैवानियत की पुष्टि हुई है. पुलिस की फोरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य भी जुटाए हैं. इस संबंध में सीओ टूंडला अनिवेश कुमार का कहना है कि गांव में बालिका के साथ दुष्कर्म की सूचना पर पुलिस मौके पर गई थी.पीड़िता को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस मामले में पीड़ित परिवार से तहरीर लेकर विधिक कार्यवाही की जा रही है.

यह भी पढ़ें : Firozabad में किशोरी को अगवा कर गैंगरेप, तीन आरोपी गिरफ्तार

यह भी पढ़ें : Rape in Firozabad: फिरोजाबाद में किशोरी को प्रेमजाल में फंसाकर किया दुष्कर्म, FIR दर्ज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.