ETV Bharat / state

ब्वॉयफ्रेंड के दोस्त छात्रा के साथ बनाना चाहते थे शारीरिक संबंध, विरोध किया तो मार डाला

author img

By

Published : Jun 13, 2023, 4:31 PM IST

उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में एक कक्षा 10 की छात्रा की हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने मामले में छात्रा के प्रेमी व अन्य दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

टूंडला थाना क्षेत्र
टूंडला थाना क्षेत्र

जानकारी देते हुए एसपी सिटी सर्वेश कुमार मिश्र

फिरोजाबादः जिले में 9 जून को हुई कक्षा 10 की एक छात्रा की हत्या का पुलिस ने मंगलवार को सनसनीखेज खुलासा किया है. पुलिस ने इस हत्याकांड को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इन आरोपियों में से एक आरोपी मृतका का प्रेमी है, जबकि दो आरोपी प्रेमी के दोस्त हैं. घटना के पीछे दोस्तों द्वारा जबरन संबंध बनाने की कोशिश करना और पीड़िता द्वारा विरोध करने पर उसकी गला दबाकर हत्या कर देने की बात सामने आयी है.

एसपी सिटी सर्वेश कुमार मिश्र ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान इस पूरे मामले का खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि 10 जून को टूंडला थाना क्षेत्र के एक गांव में चरी के खेत में एक लड़की का शव मिला था, जिसकी उम्र 16 साल थी और वह कक्षा 10 की छात्रा थी. इस लड़की की गला दबाकर और मुंह में दुपट्टा ठूंसकर बेरहमी से हत्या की गई थी. इस घटना के खुलासे के लिए 3 टीमों का गठन किया गया था. साथ ही उच्चाधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर फॉरेंसिक टीम और डॉग एक्सपर्ट को बुलाकर साक्ष्य संकलित किए थे. पुलिस ने जब इस मामले की जांच पड़ताल की तो यह मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा पाया गया.

एसपी सिटी ने बताया कि मृतका के प्रेम संबंध मटसेना थाना क्षेत्र के सिकेरा गांव निवासी पवन कुमार नाम के युवक से थे. पवन कुमार 3 जून को छात्रा के गांव आया था और उसने लड़की के साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाए थे. साथ ही उसके अश्लील फोटो भी खींच लिए थे. यह फोटो पवन ने अपने दोस्त सौरव को दिखा दिए थे. सौरभ, पवन के गांव का ही रहने वाला है. इन फोटो के आधार पर सौरभ उस लड़की को ब्लैकमेल करना चाहता था. सौरभ ने उस लड़की को मिलने के लिए खेत पर बुलाया. साथ ही इसकी जानकारी उसने अपने दोस्त राहुल कुमार यादव निवासी गांव ढकपुरा को भी दे दी थी. राहुल भी सौरभ के साथ आया था.

एसपी सिटी ने बताया कि सौरभ ने जैसे ही लड़की के साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की, तभी राहुल भी वहां आ गया. इसके बाद दोनों ने लड़की के साथ जबरदस्ती की. लड़की ने जब इसका विरोध किया और पुलिस से शिकायत करने की धमकी दी तो आरोपी भेद खुलने और जेल जाने के डर से परेशान हो गए और उन्होंने उसी दुपट्टे से लड़की की हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए.

एसपी सिटी ने बताया कि पुलिस ने तीनों आरोपी पवन, सौरभ और राहुल को मंगलवार को मक्खनपुर बाईपास से गिरफ्तार कर लिया है. इनमें से सौरभ और राहुल को हत्या और दुष्कर्म के मामले में साथ ही पवन को दुष्कर्म के मामले में जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है. तीनों आरोपियों के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत भी कार्रवाई की जा रही है.

पढ़ेंः फिरोजाबाद में गला घोंटकर किशोरी की हत्या, खेत में पड़ा मिला शव

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.