ETV Bharat / state

मुस्लिम परिवार ने मंत्रोचारण के साथ मंदिर में किया देवी मां की पूजन और हवन

author img

By

Published : Mar 31, 2023, 1:53 PM IST

Updated : Mar 31, 2023, 7:06 PM IST

फिरोजाबाद में एक मुस्लिम परिवार ने रामनवमी के मौके पर देवी मंदिर में वैदिक रीति रिवाज से हवन और पूजन किया. इस पूजा की इलाके में खूब चर्चा हो रही है.

Muslim family performed havan and worship In Firozabad
Muslim family performed havan and worship In Firozabad

फिरोजाबाद में मंदिर में हवन करता मुस्लिम परिवार

फिरोजाबादः रामनवमी के मौके पर जहां देश के कई हिस्सों में दो समुदायों के बीच झड़प हुई, वहीं यूपी के फिरोजाबाद में सौहार्द की अनूठी कहानी सामने आई. जिले का एक मुस्लिम परिवार ने अपने गांव के बाहर एक मंदिर में वैदिक रीति रिवाज से हवन करवाया .

यूपी के जिले फिरोजाबाद में हिंदू-मुस्लिम समुदाय के बीच एक-दूसरे की परंपराओं के प्रति सम्मान की गजब कहानी सामने आई. एक ओर जहां पवित्र रमजान के महीना चल रहा है, वहीं इस दौरान चैत्र नवरात्र और रामनवमी का त्योहार मनाया गया. फिरोजाबाद के सिरसागंज क्षेत्र के गांव फतेहपुर कर्खा रफीक मोहम्मद के परिवार ने रोजा रखते हुए रामनवमी के दिन देवी का पूजन किया. रफीक मोहम्मद के परिवार का कहना है कि उन्होंने एक मनौती (मन्नत) मांगी थी. जो पूरी हो गई. इसी खुशी में उन्होंने पूजा-पाठ की.

रफीक मोहम्मद की मां हफीजन बेगम ने बताया कि उनके बेटे ने देवी मां से मन्नत मांगी थी. उसने देवी से वादा किया था कि मन्नत पूरी होने पर देवी मंदिर में जाकर पूजा पाठ कराया जाएगा. हिंदू परंपरा के मुताबिक वह देवी को घंटा चढ़ाएगा. साथ ही प्रसाद भी बांटेगा. रफीक मोहम्मद की मां ने बताया कि मनोकामना पूरी होने पर रफीक ने रामनवमी वाले दिन गुरुवार को गांव के बाहर पथवारी मंदिर पर विधि-विधान वैदिक मंत्रोच्चार से देवी मां का हवन कराया.

इसके साथ ही उसने मंदिर में घंटा भी चढ़ाया. रफीक मोहम्मद ने सपरिवार हलुआ-चने का प्रसाद भी वितरित कराया. रफीक का कहना है कि वह मुस्लिम जरूर है, लेकिन हर धर्म का सम्मान करते हैं. फिलहाल रफीक की यह पूजा सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. अधिकतर लोग उनकी भावना का सम्मान भी कर रहे हैं.

ये भी पढ़ेंः फिरोजाबाद के इस गांव में देवी को खुश करने के लिए भक्त करते हैं हैरतअंगेज कारनामे, देखें वीडियो

Last Updated : Mar 31, 2023, 7:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.