ETV Bharat / state

ओमप्रकाश राजभर का बयान- परिवार के झगड़े में गरीबों के मुद्दे भूले सपा नेता

author img

By

Published : Nov 13, 2022, 5:56 PM IST

फिरोजाबाद में सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने सपा पर निशाना साधा. कहा कि सपा परिवार के झगड़े में उलझी है और उसे गरीबों, पिछड़ों के मुद्दों से कोई लेना देना नहीं है.

ओमप्रकाश राजभर
ओमप्रकाश राजभर

फिरोजाबाद: सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (Suheldev Bharatiya Samaj Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर (Omprakash Rajbhar) रविवार को मैनपुरी पहुंचे. इस दौरान उपचुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी पर निशाना साधा. कहा कि सपा परिवार के झगड़े में उलझी है और उसे गरीबों, पिछड़ों के मुद्दों से कोई लेना देना नहीं है.

जानकारी देते हुए सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर

ओमप्रकाश राजभर ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि उनकी पार्टी उप चुनाव को लेकर काफी गंभीर है. मैनपुरी लोकसभा चुनाव में जहां रमाकांत कश्यप को सोहेलदेव समाज पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है, उसी तरह मुज्जफरनगर की खतौली और रामपुर सीट के लिए प्रत्याशी घोषित कर दिए और चुनाव प्रचार शुरू कर दिया है.

समाजवादी पार्टी द्वारा मैनपुरी लोकसभा सीट (Mainpuri Lok Sabha seat) पर डिंपल यादव को टिकिट देने के सवाल पर उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी मूल मुद्दों और सिद्धांतों से भटक कर परिवार के झगड़े में उलझ गए है. कहीं ऐसा न हो कि उनके घरेलू झगड़े का फायदा कोई और न उठा ले. डिम्पल यादव, शिवपाल यादव और अपर्णा यादव अलग-अलग चुनाव लड़ेंगे तो आखिर सपा कैसे जीत सकेगी. आज जो गरीबों के मुद्दे है जैसे जातीय जनगणना, समान शिक्षा, रोजगार परक शिक्षा, इनकी तरफ किसी का ध्यान नहीं है. उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी किसी के साथ गठबंधन की बजाय खुद के प्रत्याशी को जिताने के लिए एड़ी से चोटी का जोर लगाएगी.

यह भी पढ़ें- वाराणसी भैरव महोत्सव में हंसराज रघुवंशी के भजनों पर झूमें लोग, हर हर महादेव के लगाए नारे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.