ETV Bharat / state

Murder In Firozabad: बेटे के साथ मिलकर की पत्नी की हत्या, रात में शव जलाकर हुए फरार

author img

By

Published : Mar 28, 2023, 5:22 PM IST

यूपी के फिरोजाबाद में रिश्तों शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. बेटे के साथ मिलकर पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी और शव को रात में जलाकर फरार हो गए.

Murder In Firozabad
Murder In Firozabad

फिरोजाबादः जिले में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. जसराना इलाके में एक शख्स ने अपने बेटे की मदद से पत्नी की हत्या कर दी और 6 घंटे तक शव को घर में ही छिपाए रखा. इतना ही नहीं रात को शव को जला दिया. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस गांव में पहुंची लेकिन तब तक आरोपी पिता-पुत्र फरार हो गए थे. मृतक महिला की बेटी की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है.

मृतका की बेटी भारती से पुलिस को जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक स्योढा गांव के रहने वाले सुरेंद्र सिंह ने अपने बेटे मुचकेन्द्र के साथ मिलकर सोमवार को अपनी 45 वर्षीय पत्नी सुनीता की हत्या कर दी. घटना की क्या वजह है यह साफ नहीं हो सका है. इसके बाद आरोपी शव को भी करीब 6 घंटे तक घर में रखे रहे. रात होने पर उन्होंने खेतों में ले जाकर सुनीता के शव को जला दिया. किसी तरह घटना की जानकारी औरंगाबाद में रहने वाली मृतका की बेटी भारती को मिली. इसके बाद बेटी अपने ननिहाल पक्ष को घटना के बारे में अवगत कराया साथ ही पुलिस को भी जानकारी दी.

जसराना थाना पुलिस के मौके पर पहुंचने से पहले ही पिता-पुत्र दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए. जबकि सुनीता का शव राख हो चुका था. घटना के समय मृतका का एक और बेटा देवेंद्र घर पर मौजूद था. लेकिन योजनाबद्ध तरीके से हत्या से पूर्व दोनों आरोपियों ने उसे चारा लेने के लिए खेत पर भेज दिया था. सुनीता की एक छोटी बेटी भी है, जो कि इन दिनों अपनी बहन के पास रहती है.

थाना जसराना प्रभारी सचिन कुमार ने बताया कि स्योढा गांव में एक महिला की हत्या की सूचना पर पुलिस गांव में गयी थी लेकिन तब तक आरोपी शव को जलाकर फरार हो गए थे. पुलिस ने मृतका की बेटी की तहरीर पर दोनों आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उनकी तलाश शुरु कर दी है. आरोपियों के पकड़े जाने पर ही घटना के कारणों का पता चल सकेगा. वहीं, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण कुंवर रण विजय सिंह का कहना है कि महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुयी थी. मृतका की बेटी की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच की जा रही है.

इसे भी पढ़ें-डेटिंग ऐप पर पहले की दोस्ती, फिरौती न मिलने पर हत्या कर कमरे में दफनाया शव

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.